कलेक्टर एवं एसएसपी ने किया टाटीबंध चौक का निरीक्षण
सड़क निर्माण के दौरान रोड में आने वाले विद्युत खंभों को तीन दिवस के भीतर सड़क किनारे शिफ्ट करने दिए निर्देश
26 जनवरी तक फ्लाईओवर का कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश, ठेकेदार द्वारा भी 26 जनवरी तक चालू करने का दिया गया पूर्ण आश्वासन
रायपुर(अमर छत्तीसगढ़)दिनांक 11 नवंबर 2022 राजधानी रायपुर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित किए जाने व सुगम यातायात में आ रही बाधाओं की पहचान कर त्वरित निराकरण किए जाने यातायात पुलिस निरंतर क्रियाशील है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 11 नवंबर 2022 को कलेक्टर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात , उप पुलिस अधीक्षक यातायात तथा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ टाटीबंध चौक का निरीक्षण किया गया। इस दौरान निर्माण एजेंसी द्वारा फ्लाईओवर निर्माण में आ रही बाधाओं के संबंध में अवगत कराया गया जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए कलेक्टर रायपुर द्वारा रोड किनारे स्थित पुराने दुकान के मालिक को उचित मुआवजा देते हुए उक्त दुकान को तोड़ने का कार्य प्रारंभ किया गया साथ ही रोड के दौरान बीच रोड में आ रही विद्युत खंभों को भी तीन दिवस के भीतर किनारे शिफ्ट करने विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्माण एजेंसी को सर्विस रोड पूर्ण करने के बाद ही मुख्य मार्ग में खोदाई प्रारम्भ करने हिदायत दिया।
26 जनवरी 2023 तक टाटीबंध फ्लाईओवर चालू किए जाने दिए निर्देश निरीक्षण के दौरान कलेक्टर रायपुर द्वारा निर्माणाधीन एजेंसी 26 जनवरी 2023 तक निर्माण कार्य पूर्ण करने निर्देशित किया गया जिस पर निर्माण एजेंसी द्वारा सहमत होते हुए 26 जनवरी 2023 तक फ्लाई ओवर में सामान्य यातायात चालू करने का आश्वासन दिया गया