अकलतर (अमर छत्तीसगढ़)विश्व एड्स दिवस के अवसर पर श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में रेड रिबन व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में एड्स बीमारी से बचाव कैसे करें इस विषय पर चर्चा करते हुए सुरक्षा व नियंत्रण पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। जिसमें जन जागरूकता हेतु पोस्टर रैली वह नारा लगाकर भ्रमण किया गया श्री ऋषभ विद्यालय महाविद्यालय बनाहिल से छात्र छात्राओं के साथ नारा लगाते हुए सभी प्राध्यापकों ने रैली निकालकर नारा लगाते हुए स्वयं को सुरक्षित रख कर अपनी परिवार और समाज को एड्स जैसी गंभीर बीमारी से बचने हेतु व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कर सुरक्षित रहने वहां आने वाली पीढ़ियों को बीमारी से बचाने के लिए शपथ लिया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रोफेसर रेड रिबन क्लब प्रभारी प्रोफ़ेसर होरी लाल कुम्हार के द्वारा विश्व एड्स दिवस पर विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए एड्स नियंत्रण हेतु सभी विद्यार्थियों को जागरूक किया गया । कार्यक्रम की अगली प्रस्तुति में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक प्रोफेसर ओपी सोनी ने विश्व में जनसंख्या वृद्धि को देश के विकास में बाधक बताते हुए परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने वसमाज में शिक्षा का प्रचार प्रसार करने के बारे में अपील किया गया ।
भूगोल विषय के सहायक प्राध्यापक प्रोफेसर संतोष कुमार ध्रुव द्वारा एचआईवी एड्स के लक्षणों के बारे में बताया गया कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बीएससी विज्ञान समूह द्वितीय वर्ष के छात्रा कविता पांडे द्वारा मनुष्य में होने वाले प्रभाव एवं सावधानियों के बारे में विस्तृत रूप से विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अगली कड़ी में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ तृप्ति शुक्ला ने छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों से अपने स्वास्थ्य के प्रति सजगता से जागरूक होकर परिवार व समाज को सुरक्षित रखने हेतु रोगों से बचाव के उपायों को अपनाकर स्वस्थ एवं सुरक्षित रखने में अपना योगदान देने हेतु आग्रह किए।
श्री ऋषभ शिक्षण समिति के संरक्षक डॉक्टर जेके जैन ने विश्व एड्स दिवस पर बीमारी से लड़ने के लिए सावधानी एवं बचाव के साधन अपनाने हेतु निर्देशित किए क्योंकि एड्स गंभीर एवं लाइलाज बीमारी है इससे बचने हेतु सुरक्षा को ही सर्वोपरि बताते हुए पीड़ित व्यक्ति को सहयोग करने की अपील किए क्योंकि हमें बीमारी से लड़ना है । बीमार से नहीं कार्यक्रम में एड्स नियंत्रण एवं जन जागरूकता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साह पूर्वक इस प्रतियोगिता में भाग लिए सभी विद्यार्थियों ने पोस्टर के माध्यम से उत्कृष्ट प्रदर्शन किए ।
जिसमें प्रथम स्थान गोकुल कश्यप बीएससी बायो द्वितीय तथा दूसरा स्थान मानसी अजय बीएससी बायो अंतिम वर्ष तीसरे स्थान में जया मेरावी बीएससी बायो द्वितीय को मिला आज की इस कार्यक्रम में श्री ऋषभ शिक्षण समिति के संरक्षक डॉक्टर जे के जैन, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ तृप्ति शुक्ला, समिति के सचिव अंकित जैन, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण प्रोफेसर ओपी सोनी, प्रोफेसर होरी लाल कुम्हार, राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी राहुल सिंह प्रोफ़ेसर गायत्री यादव प्रोफेसर मिरी सर प्रोफेसर संतोष कुमार ध्रुव प्रोफेसर संजय चौहान मनीष गंधर्व बृजनंदन पटेल सुनीता पांडे हंसराज मानसी अजय तारणी जया राजेश गोकुल गीतांजलि उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर ओपी सोनी ने आभार व्यक्त किया