राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 1 दिसम्बर। राजनांदगांव जिला सोमनी निवासी रोहित कुमार झा पिता नवीन झा को आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने जिला का प्रथम पर्वतारोही बनने पर उनकी उपलब्धी के लिये बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
विदित है कि श्री रोहित झा 2019 से ट्रेकिंग करना प्रारंभ किये और 26 जनवरी 2022 को हिमाचल प्रदेश के रोरंगलेख पिक पार्वती वैली कसोल में 14500 फीट पर 9 फीट बर्फ में तिरंगा लहराकर वर्ड रिकार्ड बनाया। उसके पूर्व कैदारकण्ठ ट्रेक सकरी में 12500 फीट पर तिरंगा फहराकर वार्ड रिकार्ड बनाया। इसके अलावा ऐशिया की सबसे उची ट्रेकिंग चोटी स्टॉक कांगडी लह लद्दाख में 20190 फीट में तिरंगा फहराया इसी प्रकार इन्होंने ने शिमला, मलाली, उत्तराखण्ड, नैनीताल आदि में भी ट्रेकिंग कर तिरंगा फहरा चुके है। इनकी उपलब्धी के लिये विभिन्न गौरव सम्मान से इन्हें सम्मनित भी किया गया है। इसके अलावा ये सोसल वर्क के तहत महिला शसक्ती करण, स्वच्छता अभियान, गांव में जागरूकता अभियान, वृक्षारोपण आदि क्षेत्र में भी महती भूमिका निभाये है तथा 15 बार रक्तदान कर चुके है।
महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने इनकी उपलबधी पर इन्हें बधाई देते हुये कहा कि जिले के पहले पर्वतारोही बनकर इन्होंने सोमनी ग्राम सहित राजनांदगांव जिले का मान बढाया है। इन्हांेने अपने साहस एवं दृण इच्छा शक्ति से उची उची पर्वतो में पहुॅचकर तिरंगा फहरा देश का गौरव बढाया है। मैं इन्हें शुभकामनाएं देते हुये इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूॅ।