राजनांदगंव (अमर छत्तीसगढ़)। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, सांसद संतोष पाण्डेय के वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के शुभारंभ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सशक्त एवं सामथ्र्य भारत के विकास की कल्पना से प्रभावित होकर इण्डियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्री सर्विस (आई.ई.एस) अधिकारी पद से आई.ई.एस. शैंकी बग्गा ने त्याग पत्र देकर भारतीय जनता पार्टी के विचारधारा से जुडऩे के लिये आज उन्होनें भाजपा का दामन थाम लिया तथा उन्होनें बताया कि नरेन्द्र मोदी की सोच हर युवाओं के लिये प्रेरणास्त्रोत है और सिर्फ देश के लिये सकारात्मक कार्यो को चरितार्थ करते हुये समर्पित है। मै भी भाजपा का एक कार्यकर्ता बनकर मोदी जी के विचारों को हर मन तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा, संगठन जहॉ चाहे, जैसे चाहे मेरा उपयोग करे तथा जनमानस की सेवा करके देश सेवा में एक आहुति मेरी भी हो।
साथ ही सन्नी बग्गा जो पेशे से इंजीनियर है, उन्होनें अपने आई.ई.एस. भाई शैंकी बग्गा के साथ भाजपा प्रवेश किया। इन दोनों भाईयों को भारतीय जनता पार्टी में शामिल करने प्रदेश भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष भरत लाल वर्मा ने महती भूमिका निभाई।
वर्मा ने आगे बताया कि युवा तुर्क और अनुभवी आई.ई.एस. अधिकारी के शामिल होने से संगठन को मजबूती मिलेगी तथा उन्हें पढ़े-लिखे योग्य युवाओ के साथ जोडक़र मोदी जी के जन-कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचायेंगे, जिससे पार्टी को लाभ होगा।