सकल जैन समाज ने  मौन रैली निकालकर झारखंड सरकार द्वारा श्री समवेत शिखर तीर्थ क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने का किया विरोध

सकल जैन समाज ने मौन रैली निकालकर झारखंड सरकार द्वारा श्री समवेत शिखर तीर्थ क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने का किया विरोध

दुर्ग(अमर छत्तीसगढ़)
सकल जैन समाज दुर्ग भिलाई के आह्वान पर झारखंड सरकार द्वारा श्री समवेत शिखर तीर्थ क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के विरोध में बांदा तालाब दुर्ग से एक भव्य मौन रैली जिसमें हजारों की संख्या में सकल जैन समाज दुर्ग भिलाई के जैन समाज के अनुयायियों ने इस मौन रैली में हिस्सा लिया और झारखंड सरकार से समवेत शिखर में 20 जैन तीर्थंकरों एवं अनंत संतो की मोक्ष स्थली को स्वतंत्र पहचान पवित्रता और संरक्षण देने हेतु यह शांति प्रिय आंदोलन झारखंड सरकार को चेतावनी थी ।

जिसमें सकल जैन समाज के लोगों ने आज मौन रैली निकालकर जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री ,राष्ट्रपति, झारखंड के मुख्यमंत्री, केंद्रीय पर्यावरण एवं वन जलवायु मंत्री को के नाम ज्ञापन सौंपकर लिए गए निर्णय को वापस करने की मांग की गई ।
आज सुबह से ही जैन समाज के सदस्यों ने अपनी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखकर अपना विरोध झारखंड सरकार के प्रति दर्ज किया ।


बांदा तालाब से निकली इस मौन रैली में लगभग 5000 से अधिक जैन समाज के श्रावक श्राविकाओ ने इस रैली में हिस्सा लिया हिस्सा लिया यह रैली बांदा तालाब शनिचरी बाजार गांधी चौक दिगंबर जैन मंदिर जवाहर चौक मोती कांप्लेक्स पुराना बस स्टैंड होते हुए जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची और वहां जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस निर्णय को तुरंत वापस लेने की मांग की ।

आज की रैली में सकल जैन समाज के अध्यक्ष मदन जैन, ओसवाल पंचायत के अध्यक्ष गौतम बोथरा, मूर्तिपूजक संघ के महेंद्र दुग्गड, वर्धमान स्थानकवासी जैन संघ के दिलीप देशलहरा, श्रमण संघ के निर्मल बाफना, समरथ जैन संघ के शांतिलाल चोपड़ा, तेरापंथ जैन संघ के निर्मल श्रीश्रीमाल, सुधर्म जैन संघ से किशोर कोठारी, साधुमार्गी जैन संघ के राजेंद्र श्री माल, शांत शांत क्रांत जैन संघ के कानमल बाफना, दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष ज्ञानचंद पाटनी, दिगंबर जैन खंडेलवाल पंचायत के अध्यक्ष राकेश छाबड़ा, महावीर दिगंबर जैन मंदिर से दीपक जैन, ऋषभ नगर मंदिर ट्रस्ट से उत्तम बराडिया, जैन मंदिर पदनाभपुर, कैलाश गोलछा जिन कुशल जैन दादाबाड़ी, पंकज छाबड़ा आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर अपने अपने संघ संगठन के सदस्यों के साथ सहित जैन समाज का एक बड़ा वर्ग आज इस मौन रैली का हिस्सा बना ।

इसके अलावा दुर्ग जैन समाज के विभिन्न संगठन के सदस्य जिसमें श्रमण संघ स्वाध्याय मंडल खतरगक्ष युवा संघ समता युवा संघ दिगंबर जैन नवयुवक मंडल के अलावा कई जैन धार्मिक जैन महिला संगठनों के सदस्य इस रैली में भाग लिया ।
सकल जैन समाज, भिलाई
जैन मिलन, जैन ट्रस्ट भिलाई
जैन महिला क्लब
दिगम्बर जैन मंदिर, नेहरूनगर, सेक्टर-6, वैशालीनगर, रुआबांधा, रिसाली, श्वेताम्बर श्री संघ
जैन दिगंबर संघ ने भी जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति प्रधानमंत्री पर्यावरण मंत्री एवं झारखंड के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा ।

दुर्ग भिलाई जैन समाज के सदस्यों ने आज स्वत: ही अपनी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखकर अपना विरोध दर्ज किया ।

Chhattisgarh