राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) दिनांक 5 जनवरी 2023 छत्तीसगढ़ देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां पर वर्तमान में आरक्षण नहीं है। जिस कारण लाखो युवाओं का भविष्य अंधकार में चला गया है । इसके लिए दोनों राष्ट्रीय राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने कहा छत्तीसगढ़ में 15 साल राज करने वाली भारतीय जनता पार्टी और 4 साल से सत्तासीन कांग्रेस ने वंचित समाज को ठगने का काम किया है। दोनों दलों के द्वारा कोर्ट में सही तरीके से दलीलें पेश नहीं करने के कारण यह स्थिति निर्मित हुई है।
उन्होंने दोनों दलों पर सवाल खड़ा करते हुए कहा आखिर क्या कारण था की कांग्रेस सरकार ने उच्च न्यायालय के निर्णय आने के एक माह बाद देरी से उच्चतम न्यायालय में अपील की गई ? आखिर क्या वजह थी की याचिकाकर्ताओं पुरष्कृत करने की जरूरत पड़ी ? वही भाजपा को घेरते हुए उन्होंने कहा धरना देने से आरक्षण का समस्या का हल नहीं होगा बल्कि केंद्र में सत्तासीन मोदी सरकार के माध्यम से जब विधेयक राज्यपाल का हस्ताक्षर होकर 9 वीं अनुसूची में शामिल होगा तब जाकर राज्य में आरक्षण सुरक्षित होगा । ऐसी स्थिति के बाद भी अनुसूचित जाति वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग आरक्षण कम किए जाने के नाम पर अपना विरोध प्रकट कर रहे है। जोकि सरकार अस्पष्ट और अदूरदर्शी सोच का दुष्परिणाम है जबकि हमारे नेता अमित जोगी ने छत्तीसगढ़ को देश में सामाजिक न्याय का श्रेष्ठ उदाहरण बनाने के लिए सुझाव दिया था जिसे सरकार ने अनदेखा कर बिल पारित किया है।
उन्होंने कहा आरक्षण के नाम पर दोनों राष्ट्रीय दल सिर्फ राजनीतिक ड्रामा बाजी कर रही हैं , राजनीतिक रोटी सेंक रहे है। इन राष्ट्रीय दलों को इन वंचित वर्गों के अधिकारों से इनका कोई लेना नहीं है। आरक्षण को लेकर भाजपा कांग्रेस की असंवेदनशीलता और उदासीनता के कारण ही राज्य में यह हालत बने है। उन्होंने कहा कि सैकड़ों साल तक समाज की मुख्यधारा से दूर रहे सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े लोगों को न्याय दिलाने के लिए भारत के संविधान में आरक्षण की व्यवस्था की गई जिससे छत्तीसगढ़ की जनता वर्तमान में वंचित हो गई है।