पूज्य संतों की याद में चार दिवसीय महान कीर्तन दरबार धन गुरु नानक दरबार में सजाया जाएगा

पूज्य संतों की याद में चार दिवसीय महान कीर्तन दरबार धन गुरु नानक दरबार में सजाया जाएगा

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) श्री गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थाहिरिया सिंह साहिब जी सिंधी कॉलोनी जराहभाटा स्थित दरबार में भाई साहब मेहरबान सिंह साहिब जी की मासिक वर्षी के उपलक्ष में चार दिवसीय 5 जनवरी से 8 जनवरी तक महान कीर्तन दरबार सजाया जाएगा 4 जनवरी रात्रि 9:00 से श्री जपजी साहिब का एक अखंड पाठ आरंभ किया किया गया जिस का भोग साहिब 5 जनवरी रात्रि 9:00 बजे होगा 5 जनवरी सुबह 11:00 बजे साध संगत द्वारा श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ किया जाएगा ।दोपहर 12:00 बजे पंज प्यारों को लंगर कराया जाएगा। रात्रि 8 बजे महान कीर्तन दरबार आरंभ होगा।

इस अवसर पर ऊललास नगर धन गुरु नानक दरबार के प्रमुख भाई साहब जसकिरत सिंह एवं भाई साहब त्रिलोचन सिंह उपस्थित रहेगे ।
नवसारी गुजरात से भाई साहब सनी मूलचंदानी एवं उल्लास नगर से आए भाई साहब मनोहर सिंह यंग मान जरनैल सिंह द्वारा कथा कीर्तन कर संगत को निहाल करेंगे । गुरु की प्यारी संगत से विनती है कि आप सब इस दुख निवारण समागम में शामिल होकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें ।

इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में दरबार साहब के प्रमुख प्रबंधक भाई साहब मूलचंद नारवानी, सोनू मूलचंदानी सेवादार डॉ हेमंत कलवानी, पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी, प्रकाश जाग्यासी, नानक पंजवानी, विजय दुसेजा, विकी नागवानी, राजू धामेचा, जगदीश सुखीजा, चंदू मोटवानी, नरेश मेंहरचंदानी, भोजराज नारवानी, मेघराज नारा, जगदीश जगियासी, विकास बजाज, अनीता नारवानी, पलक हरजपाल, कंचन रोहरा, राखी वर्षा सुखीजा, गंगाराम सुखीजा, रमेश भागवानी इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में
सभी सदस्य लगे हुए है ।

Chhattisgarh