मोर आवास मोर अधिकार को लेकर भाजपा ने दिया धरना और ज्ञापन

मोर आवास मोर अधिकार को लेकर भाजपा ने दिया धरना और ज्ञापन


राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़), 9 फरवरी । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश आह्वान पर जिला भाजपा ने आज महावीर चौक के समीप मोर आवास मोर अधिकार योजना के तहत मिलने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ को हितग्राहियों को न दिए जाने के विरोध में भूपेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जोरदार आंदोलन एवं ज्ञापन के माध्यम से विरोध का आगाज किया गया।

जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने हजारों कार्यकर्ताओं से भीड़ भरे सभा स्थल को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने गरीब कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया, जिसके तहत स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण, उज्ज्वला योजना के तहत निशुल्क चूल्हा एवं सिलेंडर,  लगातार विगत 2 वर्षों से करोना काल के कारण 80 करोड़ लोगों को निशुल्क अनाज वितरण, जो आज भी निरंतर चल रहा है,किसानों को सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 60% अंशदान का वितरण करना, इत्यादि विकास की योजनाओं को मूर्त रूप दिया, जिसके तहत प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रत्येक पंचायत में सीमेंट रोड एवं डामर रोड के ऐतिहासिक विकास के कार्य किए गए , इसी तरह विगत 15 वर्षों में छत्तीसगढ़ को विकास की ऊंचाइयों तक पहुंचाया गया परंतु जैसे ही भूपेश सरकार बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर सत्ता में काबिज हुई, वैसे ही पूरे प्रदेश का विकास कार्य ठप हो चुका है। 

Chhattisgarh