हाथ से हाथ जोड़ो अभियान पद यात्रा का संदेश जन जन पहुच रहा है – विधायक भुनेश्वर बघेल

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान पद यात्रा का संदेश जन जन पहुच रहा है – विधायक भुनेश्वर बघेल


राजनांदगांव/घुमका(अमर छत्तीसगढ़)/ डोगरगढ़ विधान सभा मे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान पद् यात्रा का शुभारंभ राष्ट्रगान एव अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार राज गीत के साथ शुभारंभ हुआ।साथ ही , भारत माता छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र मे पुष्पमाला अर्पित करते हुए जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल ,भागवत साहू प्रभारी घुमका ने पद यात्रा का शुभारंभ किया। पद यात्रा बहेरा भांठा से माला डबरी और जुरला खुर्द में समापन हुआ।
 डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने किसानों का कर्जा माफ किया, बिजली बिल हाफ किया, नए-नए इंग्लिश मीडियम खोलकर गरीबों को निशुल्क शिक्षा दे रही है और छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, गरवा ,घुरवा, बाड़ी को केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश एवं विदेश में भी पहचान मिली है। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के संस्कृति को जीवंत किया और केंद्र में बैठे मोदी सरकार ने हिंदू मुस्लिम जाति से जाति को लड़ाने का काम किया।गरीबों के आवास आवास योजना लोगों को बरगलाने का काम कर रही है।पद यात्रा का संदेश जन जन तक पहुच रहा है।


घुमका प्रभारी भागवत साहू महामंत्री,ब्लाक अध्यक्ष रतन लाल यादव,जनपद सभापति ओम प्रकाश साहू, श्रीमती हंसा सिन्हा ने भी केंद्र सरकार को जमकर कोसते हुए सम्बोधित किया।
पदयात्रा के दौरान भुनेश्वर बघेल विधायक डोंगरगढ़ ,भागवत साहू प्रभारी घुमका व महामंत्री,ज़िला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षिता स्वामी बघेल, रतन लाल यादव ब्लॉक अध्यक्ष घुमका,चंद्रेश वर्मा विधायक प्रतिनिधि, दिनेश पुरानिक किसान कांग्रेस अध्यक्ष, ओम प्रकाश साहू महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस घुमका, अमित राजपूत विधानसभा महासचिव ,तारश वर्मा बूथ अध्यक्ष, लैन सिंह साहू, मंथीर सेक्टर प्रभारी एवं विधायक प्रतिनिधि,ओम प्रकाश साहू जनपद सभापति, श्री मती हंसा सिन्हा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी, श्री मती फूलमती वर्मा, गिरीश साहू जोन प्रभारी, रमाकांत साहू सेक्टर प्रभारी ,सनप्रसाद वर्मा, लच्छू वर्मा, लक्ष्मीनाथ, दौवा वर्मा ,उपेंद्र वर्मा, मानिक यादव, ननकी वर्मा, रेखा बाई, हिरमौतीन वर्मा ,गंगेश्वरी वर्मा ,भारत कोसरे, कुंजिल राम वर्मा, श्याम लाल वर्मा, नवल सिंह वर्मा ,राजकुमार मंडावी, जय लाल वर्मा, सुग्रीव वर्मा ,अघनू वर्मा ,खेलन वर्मा ,बद्री सिंह राजपूत ,कुंजीलाल वर्मा,मूलचंद कोसरिया, रूपेंद्र साहू मीडिया प्रभारी सहित ग्रामीण जन एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Chhattisgarh