दिगंबर जैन सोशल ग्रुप बिलासपुर द्वारा आयोजित जैन प्रीमियर लीग सीजन 2 का दूसरा दिन……

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप बिलासपुर द्वारा आयोजित जैन प्रीमियर लीग सीजन 2 का दूसरा दिन……

बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़)। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप बिलासपुर द्वारा आयोजित जैन प्रीमियर लीग सीजन 2 के दूसरे दिन फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में मुख्य अतिथि महापौर रामशरण यादव ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया । जैन समाज के इस आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि महिलाओं और पुरुषों एक साथ एक टीम में खिलाकर जैन समाज ने लोगों को सन्देश दिया है कि आज के इस युग में महिला और पुरुष सभी क्षेत्र में एक सामान हैं।

जेपीएल 2 के दूसरे दिन का पहला मैच आज़ाद शेर और क्वालिटी किंग्स के बीच खेला गया। आज़ाद शेर ने टॉस जीतकर क्वालिटी किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। क़्वालिटी किंग्स के अंकुर (15 रन) और प्रशांत (10 रन) को छोड़कर कोई भी खिलाडी दहाई के आंकड़े में नहीं पहुँच पाया और पूरी टीम निर्धारित 8 ओवरों में 55 रन ही बना पाई। 56 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी आज़ाद शेर ने धैर्यपूर्वक खेलते हुए दो विकेट खोकर अपना लक्ष्य हासिल कर आठ विकटों से जीत हासिल की। आज़ाद शेर ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

दिन का दूसरा मैच श्री शुभम राइडर्स और बिरला इंटरनेशनल चैम्प के मध्य खेला गया। श्री शुभम राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बिरला इंटरनेशनल चैम्प 63 रन ही बना पाई। 64 रनों का पीछा करने उतरी श्री शुभम राइडर्स के बल्लेबाजों ने शुरू से ही धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की और पुनीत के 11 रनों और रोहित के 15 गेंदों में नाबाद 33 रनों की बदौलत
6.2 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली। श्री शुभम राइडर्स के हिटमैन रोहित को उनके ताबड़तोड़ खेल के लिए मैन ऑफ़ द मैच के लिए चुना गया।

दिन का तीसरा मैच ग्रुप बी से पहले ही सेमीफाइनल पहुँच चुकी दो टीमें आज़ाद शेर और सवाई सिंघई सेठ प्रवीण जैन वारियर्स के बीच खेला गया। आज़ाद शेर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। सवाई सिंघई सेठ प्रवीण जैन वारियर्स के कप्तान गौरव जैन ने 12 गेंदों पर 27 रन बनाए, निर्धारित ओवरों में 67 रन ही बना पाए। जवाब में आज़ाद शेर ने प्रारम्भ से ही आक्रामक रुख अपनाया, सातवें ओवर में ही मैच जीतकर अपने ग्रुप में पहला स्थान बनाते हुए सेमीफाइनल की टिकट कटवाई।

इस प्रकार ग्रुप बी से आज़ाद शेर और सवाई सिंघई सेठ प्रवीण जैन वारियर्स ने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया, पहला सुपर ओवर मैच बिरला इंटरनेशनल चैम्प और सिंघई वारियर्स के मध्य खेला गया। बिरला इंटरनेशनल चैम्प के कप्तान विशाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और उनके गेंदबाजों ने उनके फैसले को सही साबित किया। बिरला इंटरनेशनल चैम्प के गेंदबाज आदि ने अपने एक ओवर में केवल 9 रन दिए, जवाब में बिरला इंटरनेशनल चैम्प ने बड़ी आसानी से 10 बनाकर पहला सुपर ओवर मैच जीत लिया। दूसरा सुपर ओवर मैच श्री शुभम राइडर्स और सिंघई वारियर्स के बीच खेला गया, सिंघई वारियर्स के कप्तान अभिषेक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और अवि को गेंदबाजी की कमान सौंपी, लेकिन श्री शुभम राइडर्स के बल्लेबाजों ने आतिशी पारी खेलते हुए एक ओवर में 21 रन बनाये। एक ओवर में 22 रनों का विशाल लक्ष्य के सामने सिंघई वारियर्स के बल्लेबाज दवाब में आ गए और केवल 6 रन ही बना पाए। इस प्रकार सिंघई वारियर्स अपने दोनों सुपर ओवर मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई ।

Chhattisgarh