पीआरओ सौरभ शर्मा, श्री लोनहारे रायपुर संचालनालय में पदस्थ

पीआरओ सौरभ शर्मा, श्री लोनहारे रायपुर संचालनालय में पदस्थ


रायपुर (अमर छत्तीसगढ़)।   जनसंपर्क संचालनालय से संबंध विभिन्न जिलों में पदस्थ  जनसम्पर्क अधिकारियों 25 से अधिक अधिकारियों को अलग-अलग जिलों में नई जिम्मेदारी नई पदस्थापना के साथ दी गई है। इसी क्रम में 4 वर्ष तक दुर्ग जिले में पदस्थ रहे जिला जनसंपर्क अधिकारी को जनसंपर्क संचालनालय रायपुर में पदस्थ किया गया है तथा छगनलाल लोनहारे को भी जनसंपर्क संचालनालय रायपुर में पदस्थ किया गया है। श्री शर्मा व श्री लोनहारे वर्षों तक जिलों में पदस्थ रहकर अपनी सेवाएं देते हुए लोगों से भी जनसंपर्क बनाए रखा। दोनों का कार्यकाल काफी अच्छा रहा।

दुर्ग में पदस्थ सौरभ शर्मा ने कल अपना कार्यभार सौंपकर नई पदस्थापना रायपुर में कार्यभार ग्रहण करेंगे।
जानकारी के अनुसार सौरभ शर्मा को  व ज्वाला भैया व दीपक भैया ने उनके कार्यकाल समाप्त होने पर पुष्प भेट किया। और उज्वल भविष्य की कामान की। उन्होंने कहा आपने बीते 4 सालों में जो मेरा सहयोग किया है। उसके लिए इस क्षण मैं बहुत भावुक हो रहा हूँ।  भौतिक दूरी जरूर बढ़ेगी पर दिल की दूरी कभी कम नहीं होगी। आप लोगों के स्नेह से मेरा कार्यकाल व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए अविस्मरणीय रहेगा। कोशिश करूंगा कि आप सभी से मिलूं। यदि नहीं हो पाए तो बाद में जरूर मिलूंगा। हर बार आप लोगों ने मेरा सहयोग किया। कभी गलती भी हुई तो भी मेरे साथ खड़े रहे। आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की बहुत सी शुभकामनाएं।
विभागीय जानकारी के अनुसार गत सप्ताह राज्य शासन द्वारा जनसंपर्क विभाग के 11 सहायक संचालकों को प्रथम उच्चतर वेतनमान दिए जाने का आदेश जारी किया गया है। शासन के जनसंपर्क विभाग मंत्रालय द्वारा आज यहां जारी आदेश के तहत सहायक संचालक मुनु दाउ पटेल, निलीमा अग्रवाल, सुरेन्द्र शुक्ल, साधराम लहरे, घनश्याम केशरवानी, सौरभ शर्मा, चन्द्रशेखर कश्यप, रंजीत पुजारी, राजेश श्रीवास, नसीम अहमद खान एवं मनराखन मरकाम को प्रथम उच्चतर वेतनमान का लाभ उनकी पात्रता की तारीख से मिलेगा।

Chhattisgarh