पकडे जाने के डर से अज्ञात चोर ने प्रार्थी के बाडी में छोड़ा नकदी रकम 95000 रूपये व दस्तावेज

पकडे जाने के डर से अज्ञात चोर ने प्रार्थी के बाडी में छोड़ा नकदी रकम 95000 रूपये व दस्तावेज

चोरी गये मशरूका मिला लावारिस हालत में

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 01.04.2023 को प्रार्थी शोभाराम कोसले थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके द्वारा गांव के ही रोहित यादव को अपना जमीन बेचा गया है जिसकी रजिष्ट्री दिनांक 27.03.2023 को बिल्हा रजिस्ट्रार आफिस में हुआ है रजिस्ट्री में मिले चेक व नगदी रकम मे से 95,000रू को अपने घर जाकर अपने घर कमरे के पटाव में रखे पेटी में रख दिया था जो दुसरे दिन देखने पर नगदी रकम 95,000 रू व दस्तावेज पेटी सहित नही था कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने की शिकायत पर थाना बिल्हा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों को हालात से अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा चोरी गये मशरूका की पतासाजी कर अज्ञात चोर को गिरफ्तार करने के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा तथा उप पुलिस अधीक्षक सी.डी. लहरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिल्हा के द्वारा टीम गठित कर लगातार अज्ञात चोर व चोरी हुये मशरूका की पतासाजी हेतु प्रार्थी व आस पास के लोगो से पुछताछ की जा रही थी की आज दिनांक 04.04.2023 को प्रार्थी शोभाराम कोशले जरिये मोबाईल सूचना दिया कि उक्त चोरी हुए मसरूका नगदी रकम 95000 रूपये दस्तावेज पेटी सहित घर बाडी के पैरावट के पास पडा हुआ है।

अज्ञात चोर द्वारा पकड़े जाने के डर से उक्त चोरी किये गये मसरूका को लावारिश हालत में छोड़ना प्रतीत होता है। जिस पर उक्त रकम 95000 रूपये दस्तावेज व पेटी को लावारिश हालत मे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर अज्ञात चोर की पतासाजी की जा रही है।

Chhattisgarh