बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़)
मामले का विवरण इस प्रकार है कि सूचक शंकर साहू जांजगीर का अपनी मां कमलाबाई साहू के साथ फेरी लगाकर घर घर जाकर सोने चांदी के जेवर बेचकर गुजारा करता है कि दिनांक 4.4.23 को ग्राम भरारी थाना पचपेड़ी आया था । ग्राहक को सोने चांदी के जेवर दिखा रहा था इसी बीच इसके सामान के बीच से सोने के गहनों से भरा एक डब्बा जिसमें करीब 12 लाख रुपए के सोने के जेवर थे को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था, आसपास ढूंढने पर पता नहीं चला तब प्रार्थी परेशान होकर थाना पचपेड़ी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया।
पुलिस टीम द्वारा तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (IPS) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल देव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी को मामले में तत्काल संज्ञान लेने एवं आवश्यक कदम उठाने निर्देश दिए थे । जिस पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर गंभीरता से जांच की गई । प्राप्त प्रत्येक सूचना को एक सूत्र में पिरो कर की गई जांच एवं संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ पर उपरोक्त आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई । हिकमत अमली से की गई पूछताछ से दोनों आरोपी टूट गए एवं चोरी करना स्वीकार किए तथा चोरी किए गए संपूर्ण मशरूका जो अपने घर पर छुपा के रखे थे बरामद कराएं। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सबूत का पाए जाने से संपत्ति बरामद कर विधिवत गिरफ्तार किया गया, जिन्हें माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।
दर्ज प्रकरण की सूची :-
थाना पचपेड़ी बिलासपुर छ.ग. अप.क्रं. 131 / 23 धारा 379, 34 भादवि ।
नाम गिरफ्तार आरोपी :-
- विजय कुमार सूर्यवंशी पिता नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी उम्र 24 साल निवासी भोंडाडीह थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर
छत्तीसगढ़ । 02. रूपचंद्र राय पिता अशोक कुमार राय उम्र 26 साल निवासी भोडाडीह थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ | (हमर छत्तीसगढ़ वेब पोर्टल का संवाददाता)
जप्तशुदा मशरूकाः. सोने के जेवर से भरा स्टील बॉक्स कीमती 12 लाख रू
विशेष योगदान :- निरीक्षक बृजलाल भारद्वाज थाना प्रभारी पचपेड़ी, सउनि सहेत्तर कुर्रे, प्रधान आरक्षक रामबहोर सिन्हा, दुलारसाय पैकरा, आरक्षक शिवदान बंजारे, सागर खटकर, राकेश आनंद, रघुनाथ रेड्डी, नीता यादव, देवेंद्र मरकाम ।