स्थानकवासी जैन श्रावक श्रमण संघ दुर्ग के नए पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी का गठन

स्थानकवासी जैन श्रावक श्रमण संघ दुर्ग के नए पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी का गठन

दुर्ग(अमर छत्तीसगढ) विगत दिनों जय आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तालाब दुर्ग के प्रांगण में वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक श्रमण संघ की बैठक संपन्न हुई । जिसमें नए पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी का गठन किया गया ।

नवकार महामंत्र के जाप के साथ बैठक का शुभारंभ हुआ ।
3 वर्ष के कार्यकाल 2023 से 2026 तक के लिए पदाधिकारियों का चयन किया गया जिसमें अध्यक्ष धर्मचंद लोढा, मंत्री राकेश संचेती, कोषाध्यक्ष किशोर संचेती, उपाध्यक्ष रोहित सुराणा, जितेंद्र नाहर, सुधीर बाघमार, निर्मल रतन बोहरा तथा सहमंत्री की जवाबदारी राकेश कर्नावट, आकाश पारख, पीयूष पारख, वर्धमान बोहरा को दी गई।

संघ के संरक्षक के रूप में पारसमल संचेती, जसराज पारख, नेमीचंद नाहर, प्रवीण श्रीश्रीमाल, सुगन चंद संचेती, मदन जैन, अमरचंद बेगानी को रखा गया ।

इसी तरह संघ के सलाहकार के रूप में भंवर लाल पारख, निर्मल बाफना, सतीश सुराणा, भैरू बाधमार,, सुरेश लुनिया को जगह दी गई ।

संघ के प्रचार प्रसार के लिए ललित कर्नावट, पदम छाजेड़, हरीश श्रीश्रीमाल को जवाबदारी दी गई ।
तथा भोजन शाला की जवाबदारी नेमीचंद चोपड़ा को दी गई ।

साधु साध्वियों के आहार-विहार एवं वयावच सेवा के लिए नितिन संचेती, सौरभ रतन बोहरा, पंकज बेगानी, प्रकाश कांकरिया, जिनेश बेध प्रेम बेगानी, विनय देशलहरा जवाबदारी निभाएंगे ।
इसी तरह संघ की नवीन कार्यकारिणी में महेंद्र संचेती, सुभाष सुराणा, टीकम छाजेड़, विजय करनावट, रमेश बाघमार, जयचंद चौरडिया, सुरेश श्रीश्रीमाल, गोपाल चौरडिया, राजेंद्र सुराना, अनिल सुराना, गौतम संचेती, उत्तम चंद भंडारी, प्रेमचंद चौरडिया, टीकम बाफना, किशोर रायसोनी, अंजू सुराणा, अशोक रतन बोहरा, अनिल पारख, गिरीश पारख, सुनील बेगानी, धर्मेंद्र मोदी, किशोर बाघमार, पंकज पारख, प्रणव काकरिया, दिनेश बाफना, जितेंद्र भंडारी, नीतीश ओस्तवाल, आशीष रतन बोहरा को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में जगह दी गई ।

Chhattisgarh