गांव से लेकर शहर तक रही उत्सव मनाने की लहर…..सुघ्घर बोरे-बासी छत्तीसगढ़ की संस्कृति में खान-पान की विशेष दुर्लभ परंपरा

गांव से लेकर शहर तक रही उत्सव मनाने की लहर…..सुघ्घर बोरे-बासी छत्तीसगढ़ की संस्कृति में खान-पान की विशेष दुर्लभ परंपरा

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 01 मई 2023। सुघ्घर बोरे-बासी छत्तीसगढ़ की संस्कृति में खान-पान की विशेष दुर्लभ परंपरा है। अनूठे अंदाज में जिलेवासियों ने बोरे-बासी उत्सव मनाया। कुछ खट्टी, कुछ मीठी खास बोरे-बासी उत्सव का सुरूर मयारू राजनांदगांव वासियों पर छाया रहा। हर किसी ने अपने-अपने अंदाज में यह तिहार मनाया।

अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आव्हान पर जनप्रतिनिधियों, सभी अधिकारी, कर्मचारी, श्रमिक, किसान, गणमान्य नागरिक एवं जनसामान्य हर वर्ग के लोगों ने लोकप्रिय पसंदीदा आहार बोरे-बासी का आनंद लिया। छत्तीसगढ़ के लोक जीवन में रची-बसी बोरे-बासी के उत्सव मनाने की लहर गांव से लेकर शहर तक रही। हर दिल अजीज बोरे-बासी को सबने अपने-अपने मेनू के अनुसार खाया। बोरे-बासी के उत्सव ने श्रमिकों, किसानों हर वर्ग के लोगों को उमंग और उत्साह से भर दिया है। मनरेगा में कार्य करने वाले श्रमिकों ने बड़ी संख्या में बोरे-बासी खाकर यह उत्सव मनाया। वही गांव के किसान, बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं में खुशी का माहौल रहा।

छत्तीसगढ़ राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दलेश्वर साहू एवं उनकी पत्नी श्रीमती जयश्री साहू, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भुवनेश्वर बघेल, खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, राजगामी सम्पदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक, कलेक्टर डोमन सिंह, जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता सहित सभी ने बोरे-बासी का आनंद लिया और श्रमिक दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कलेक्टर डोमन सिंह ने आज श्रम दिवस के अवसर पर बोरे बासी खा कर बोरे-बासी तिहार मनाया। उन्होंने सभी श्रमिक, किसानों एवं जिलेवासियों को बोरे बासी उत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति हमारी पहचान है। एक साथ मिलकर सबने बोरे-बासी खा कर अपने संस्कृति एवं माटी के प्रति लगाव अभिव्यक्त किया है। कलेक्टर एवं जिला पंचायत अमित कुमार ने ग्राम सुंदरा में श्रमिकों के साथ बोरे-बासी का लुत्फ उठाया। अपर कलेक्टर सीएल मार्कण्डेय ने आज बोरे बासी खा कर उत्साहपूर्वक बोरे बासी तिहार मनाया।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के खान पान की समृद्ध संस्कृति जीवंत है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले ने आज श्रम दिवस के अवसर पर बोरे बासी खा कर बोरे बासी तिहार मनाया। उन्होंने सभी को बोरे बासी उत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। एसडीएम राजनांदगांव अरूण वर्मा, एसडीएम डोंगरगांव सुनील नायक, एसडीएम डोंगरगढ़ गिरिश रामटेके, जिला ई प्रबंधक सौरभ मिश्रा सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने बोरे बासी खा कर बोरे बासी दिवस मनाया।

Chhattisgarh