जिला भारतीय जनता पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक 19 मई को

जिला भारतीय जनता पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक 19 मई को


राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 18 मई// राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर राज्य नेतृत्व के निर्देश पर चुनावी शंख नाद कर जिला भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष रमेश पटेल के मार्गदर्शन पर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के उपलब्धियों भरा 9 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष जनसंपर्क एवं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होना है। भारतीय जनता पार्टी चुनाव के लिए कमर कस ली है।
30 मई से 30 जून तक चलने वाले विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम हेतु जिला प्रभारी नियुक्त किए गए हैं चंद्रिका प्रसाद डेडसेना एवं आभा तिवारी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। लोकसभा प्रभारी कार्यक्रम की दृष्टि से दिनेश गांधी एवं खम्मन ताम्रकार को बनाया गया है।
भारतीय जनता पार्टी की यह महत्वपूर्ण बैठक 19 तारीख को दोपहर 2:30 बजे जिला भारतीय जनता पार्टी राजनांदगांव में रखी गई है जिसमें प्रमुख रूप से शामिल होंगे पूर्व मुख्यमंत्री राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह एवं जिला प्रभारी अवधेश चंदेल जी सहित तमाम स्थानीय प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के नेता, वरिष्ठ नेता ,मंडल अध्यक्ष महामंत्री , प्रत्येक 10 मंडल के कार्यक्रम की दृष्टि से संयोजक ,सहसंयोजक जिला कार्यकारणी जनप्रतिनिधि। विशेष रूप से अपेक्षित बैठक में रहेंगे। डोंगरगांव ,कुमारदा ,
डोंगरगढ़ शहर, छुरिया, डोंगरगढ़ ग्रामीण, लाल बहादुर नगर, घुमका, राजनांदगांव उत्तर, राजनांदगांव दक्षिण राजनांदगांव ग्रामीण के प्रमुख नेता एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

Chhattisgarh