भारत शासन के द्वारा बास्केटबॉल की नर्सरी राजनांदगांव में – सांसद पाण्डेय

भारत शासन के द्वारा बास्केटबॉल की नर्सरी राजनांदगांव में – सांसद पाण्डेय

   

दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव, (अमर छत्तीसगढ़) 12 जुलाई। खेलो इंडिया योजना के तहत बास्केटबॉल खेल की खेलों इंडिया की आवासीय अकादमी की स्वीकृति प्रदान की गई है, उक्त आशय की जानकारी देते हुए सांसद संतोष पांडे ने बताया कि उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर जी से इन दोनों  अकादमीयों के लिए गत लोकसभा सत्र के दौरान अनुरोध किया था। उन्होंने उक्त अकादमीयों की स्वीकृति देने के लिए महानिदेशक भारतीय खेल प्राधिकरण को निर्देशित किया। उक्त दोनों स्कूलों को चार साल की अवधि के लिए मान्यता दी गई है।

श्री पांडेय ने बताया कि यह राजनांदगांव के लिए गर्व का विषय है कि एक साथ दो बास्केटबॉल अकादमी एवं  बास्केटबॉल का साई का सेंटर सिर्फ राजनांदगांव में ही है। जबसे राजनांदगांव में साई ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना हुई है तब से लेकर आज तक राजनांदगांव के बास्केटबॉल खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देशभर में राजनांदगांव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम रोशन किया है।

इन अकादमी में चयनित खिलाड़ियों को भारत सरकार  6 लाख 28 हजार रु सालाना खर्च करेगा। इन्हें इसमें से 1.20 लाख रू खिलाड़ियों को पॉकेटमनी के रूप प्राप्त होगा और  5 लाख 8 हजार रू इनके रहने खाने, काम्पिटीशन एक्सपोज, बीमा, पढ़ाई, फारेन एक्सपोज, एवं खेल सामग्री पर सालाना व्यय किया जावेगा। दोनो शालाओं मे खेलों इंडिया के तहत बास्केटबॉल अकादमी स्वीकृत होने पर खेल प्रेमियों मे हर्ष व्याप्त है।

Chhattisgarh