आईसीएआई रायपुर शाखा द्वारा “वीमेन लर्निंग सर्कल” का शुभारंभ, महिला चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को सशक्त करने की दिशा में मजबूत कदम

आईसीएआई रायपुर शाखा द्वारा “वीमेन लर्निंग सर्कल” का शुभारंभ, महिला चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को सशक्त करने की दिशा में मजबूत कदम

रायपुर(अमर छत्तीसगढ), 30 अप्रैल:
आईसीएआई (भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान) की रायपुर शाखा ने महिला चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के सतत् ज्ञान, नेतृत्व और नेटवर्किंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक नई पहल “वीमेन लर्निंग सर्कल (WLC)” का विधिवत शुभारंभ किया।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन शाखा अध्यक्ष सीए विकास गोलचा, सचिव सीए रवि जैन, सीआईसीएएसए अध्यक्ष सीए ऋषिकेश यादव, कोषाध्यक्ष सीए संस्कार अग्रवाल, तथा WYMEC चेयरपर्सन सीए शीतल कला द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस नवाचार की पहल स्वयं सीए शीतल कला ने की, जबकि पूरे कार्यक्रम का संयोजन कार्यक्रम निदेशक सीए डिंपल वर्लयानी ने किया।

इस अवसर पर विशेष सत्र की वक्ता के रूप में सीए रेखा मालू ने उपस्थित महिला सदस्यों को “AI के युग में महिला चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए उभरते व्यावसायिक अवसर एवं वर्क-लाइफ बैलेंस” विषय पर व्याख्यान दिया।
उन्होंने ABCD यानी AI, Blockchain, Cybersecurity और Data Analytics जैसे उभरते क्षेत्रों की चर्चा की, साथ ही पारंपरिक प्रैक्टिस से हटकर बौद्धिक संपदा अधिकार (IP), मध्यस्थता, मूल्यांकन और वैश्विक आउटसोर्सिंग जैसे क्षेत्रों में भी संभावनाओं को रेखांकित किया।

WLC हर महीने एक बुधवार को अनौपचारिक “चाय पे चर्चा” शैली में आयोजित किया जाएगा, जिसमें तकनीकी एवं व्यक्तिगत विकास से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी — जैसे एडवांस एक्सेल, AI टूल्स, GST, मानसिक स्वास्थ्य, ग्रूमिंग आदि।

आगामी आयोजनों में एक्वा जुम्बा, आइस बाथ वेलनेस सेशन, मानसिक स्वास्थ्य कार्यशाला, और 8–9 नवंबर को प्रस्तावित वीमेन नेशनल कॉन्फ्रेंस शामिल हैं।

कार्यक्रम की सफलता के पीछे पारुल, चांदनी, स्नेहा और मुस्कान की मेहनती कार्य समिति का विशेष योगदान रहा।

WLC एक ऐसा मंच बनेगा, जहां महिलाएं आपस में जुड़ेंगी, सीखेंगी और नेतृत्व की दिशा में आगे बढ़ेंगी।

Chhattisgarh