अक्षय तृतीया पर शीतल मठ्ठा का वितरण

अक्षय तृतीया पर शीतल मठ्ठा का वितरण

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 30 अप्रैल। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर आज नगर की सक्रिय महिला मंडल ” दादी झंकार महिला मंडल ” एवं ” अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ” के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय भदौरिया चौक में  शीतल मठ्ठा वितरण किया । 
          महिला संगठन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अनेक स्वयं सेवी महिलाओं द्वारा पिछले लगभग 12 वर्षों से प्रतिवर्ष अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर भीषण गर्मी को देखते हुए सड़क में चलते राहगीरों को शीतलता प्रदान करने शीतल पेय के रूप में सुपाच्य मठ्ठा का वितरण किया जा रहा है ।

इसी तारतम्य में आज अक्षय तृतीया के दिन भदौरिया चौक में लगभग 150 लीटर दही से निर्मित 600 लीटर मठ्ठा के 4000 गिलास मठ्ठा का वितरण किया गया । सड़क में चलने वाले राहगीर रुककर स्वादिष्ट शीतल मठ्ठा का आनंद लेते देखे गए एवं महिला संगठन की तारीफ करते रहे । 

Chhattisgarh