तपस्वियों के पारणा के साथ संपन्न हुआ आनंद महोत्सव, प्रवीण ऋषि ने कराई अट्ठाई की पारणा

तपस्वियों के पारणा के साथ संपन्न हुआ आनंद महोत्सव, प्रवीण ऋषि ने कराई अट्ठाई की पारणा

रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 18 अगस्त। राजधानी के सरीखेड़ी स्थित ललित महल में राष्ट्रसंत आचार्य आनंदऋषि मासा का जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित 3 दिवसीय आनंद महोत्सव का शुक्रवार को तपस्वियों के पारणा के साथ समापन हुआ। तपस्वियों की पारणा के लाभार्थी जी सी जैन व कीर्ति जैन परिवार थे। उक्ताशय की जानकारी रायपुर श्रमण संघ के अध्यक्ष ललित पटवा ने दी।

आनंद महोत्सव ने तृतीय दिवस परायण महोत्सव मनाया गया। हजारों तपस्वियों ने अपनी तपस्या का परायण किया। तपस्वियों और उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए प्रवीण ऋषि ने कहा कि तपस्या के दौरान अगर आपने किसी से आक्रोश में आकर बात की हो, चिढ़ कर बोला हो, अहंकार पूर्व भाषा का प्रयोग किया हो, किसी को डांटा हो, झूठ बोला हो, तो उसके लिए प्रभु महावीर से क्षमा याचना करें। उन्होंने कहा कि तप की श्रद्धा के प्रति कभी संशय आया हो, परमात्मा की कृपा को लेकर संदेह आया हो। क्या होगा तपस्या करके, यह विचार आया हो। तपस्या के दौरान जो कर्म की निर्जरा हो रही थी, जो पाप कर्मों का वहन हो रहा था, जो उसके महसूस न किया हो। तप की ख़ुशी, आनंद नहीं लिया हो, हो तीर्थंकर परमात्मा आपकी कृपा के बीच यह तपस्या पूरी हुई, लेकिन मेरे कषाय के कारण से ये मेरे से जो अतिचार हुए है, तुम्हारे साक्ष्य से आपके केवल ज्ञान में जो भी दोष मेरे तपसाधन में आपने देखे है, जो आपने जाने हैं, जो भी अतिचार मेरे से हुए हैं, तस मीक्षामि दुक्कड़म।

आनंद महोत्सव के संयोजक अशोक पटवा ने बताया कि अट्ठाई आलोचना के बाद तपस्वियों ने पारणा किया। सभी तपस्वियों के पारणे के लाभार्थी जी सी जैन व कीर्ति कमलेश जैन परिवार की ओर से थी। आपको बतादें कि इस तीन दिवसीय आनंद महोत्सव में करीब 1050 से ज्यादा अट्ठाइयाँ हुई हैं, जो रायपुर शहर के साथ छत्तीसगढ़ के लिए भी ऐतिहासिक है। संयोजक अशोक पटवा ने बताया कि पालना जी की भक्ति में भी हजारों की संख्या में भक्त उमड़े और पालना जी की भक्ति का आनंद लिया। पालना जी की भक्ति के लाभार्थी मूणत व पटवा परिवार रहे।

आनंद महोत्सव के समापन के बाद उपाध्याय प्रवीण ऋषि ललित महल से विहार करते हुए टैगोर नगर स्थित लालगंगा पटवा भवन पहुंचे। यहां 19 अगस्त से उनका प्रवचन कार्यक्रम जारी रहेगा।

वहीं मुंबई और जालना की संगीत मंडली ने ऐसा भक्ति का माहौल बनाया की ललित महल में उपस्थित सभी श्रद्धालु झूम उठे। 16 अगस्त की रात्रि जालना निवासी मेहुल रूपड़ा व उनकी टीम ने भक्तिमय प्रस्तुति देकर माहौल भक्तिमय कर दिया। तो 18 की रात मुंबई से अनीश राठौर व उनकी संगीत मण्डली ने भक्तिमय प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रद्धालुओं और तपस्वियों को मंत्रमुग्ध कर झूमने पर विवश कर दिया।

कार्यक्रम के संयोजक अशोक पटवा ने बताया कि इस महोत्सव के लाभार्थी राजेश मूणत परिवार, जी सी जैन परिवार व हुकमचंद पटवा परिवार रहे।

Chhattisgarh