राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 24 अगस्त। स्थानीय पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय संचालित 79वाँ नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के 302 प्रशिक्षणार्थी नव आरक्षकों का दीक्षान्त परेड राहुल भगत, भा.पु.से. पुलिस महानिरीक्षक, राजनांदगाँव रेंज, राजनांदगॉव के गरिमामय आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस दीक्षान्त समारोह के अवसर पर श्री राहुल भगत ने अपने उद्बोधन में यह स्पष्ट रूप से कहा कि बुनियादी प्रशिक्षण की पूर्णता पर श्रेष्ठ दीक्षान्त परेड रही है। आज आपने मातृभूमि की रक्षा तथा देष सेवा की शपथ ली है।
यह अवसर जीवन में एक बार ही आता है। मुझे विश्वास है कि आप शपथ के एक-एक शब्द का पूर्ण समर्पित भाव, निष्ठा एवं निष्पक्षपता से पालन करेंगे । यह शपथ चुनौतिपूर्ण कार्यों के निष्पादन के समय आपको निर्णय लेने में सहयोग प्रदान करेगा। आपसे अपेक्षा है कि इस दीक्षान्त समारोह के उपरान्त अपने मूल इकाई में जाकर जनसुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हुए क्षेत्र के अन्य युवा साथियों के लिए आदर्श स्थापित करेंगे ।
गजेन्द्र सिंह ठाकुर, पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षणार्थी नवआरक्षकों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलायी एवं प्रशिक्षण संस्था का प्रतिवेदन वाचन किया । इसमें कुल 302 नव आरक्षकों ने बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त किया है। आज जिला धमतरी से 27 जिला बलौदाबाजार से 03 जिला कबीरधाम से 10, जिला कोरबा से 01 जिला मुंगेली से 06, जिला बिलासपुर से 23 जिला रायपुर से 16, जिला राजनांदगाँव से 147 रेल रायपुर से 08 जिला दुर्ग से 28, जिला जांजगीर चांपा से 10, जिला गरियाबंद से 24 एवं जिला गौरेला- पेंड्रा – मरवाही से 01 नवआरक्षक शामिल हुए हैं। इस दीक्षान्त परेड कार्यक्रम के अवसर पर अतिथियों का स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। जिसमें अभिषेक मीना पुलिस अधीक्षक जिला- , श्रीमती नेहा वर्मा, उप पुलि अधीक्षक, प्रदीप येरेवार, उप पुलिस अधीक्षक खैरागढ़, राकेश सिंह सहायक सेनानी, 8वीं वाहिनी छ.स.बल, , उपनिरीक्षक सविता एक्का, मुख्य कवायद शिक्षक बृजेश कुमार भदौरिया, सेवा निवृत्त निरीक्षक द्वय एस.एल.भुआर्य एवं एन.के. पुलस्त्य रहे। कार्यक्रम के अतिथियों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर संस्था के समस्त स्टॉफ एवं प्रषिक्षणार्थियों के अतिरिक्त इनके परिजन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती अंजली येरेवार द्वारा आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर संस्था के मुख्य कवायद शिक्षक बृजेश कुमार भदौरिया, रक्षित निरीक्षक विक्रम बघेल, निरीक्षक श्रवण मिश्रा, निरीक्षक किशोर धमगेश, प्रभारी अध्यापन शाखा उपनिरीक्षक सविता एक्का, उप निरीक्षककमलेश सोनबोईर, श्रीमती वर्षा शर्मा, धर्मेन्द्र थापा,प्रशांत राहुल, मोहम्मद गुलजार खान, विक्रम सिंह राजपूत सहित संस्था एव विभाग के अन्य अधिकारीगणों की उपस्थिति रही ।