राजनांदगांव(अमरछत्तीसगढ) 31 अगस्त। विगत दिवस 27 अक्टूबर को डाईवर संघ का राष्ट्रीय महासम्मेलन गंज मंडी प्रांगण बसंतपुर राजनांदगांव में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद संतोष पांडे ने की विशिष्ट अतिथि महापौर श्रीमति हेमा सुदेश देशमुख, राजेन्द्र गोलछा जिला भाजपा महामंत्री, कोमल सिंह राजपूत पूर्व मंत्री उपाध्यक्ष, मोनू बहादुर सिंग जिला भाजयुमो, अध्यक्ष देवशरण सेन सांसद प्रतिनिधी, शिववर्मा पार्षद, श्रीमती खेमिन राजेश यादव पार्षद उपस्थित थे।
इस अवसर पर डा. रमन ने कहा कि ड्राइवर भाई हमारे समाज का सबसे बड़ा, विश्वसनीय व्यक्ति होता है। जब हम गाड़ी मे बैठते है। तब विश्वास से सो भी जाते है। डॉ. साहब ने आगे कहा कि आने वाले समय में ड्राईवर कल्याण मंडल या आयोग का गठन किया जायेगा तथा आपके सभी मांगो को केन्द्रीय परिवहन में सड़क राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से चर्चा कर पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम को डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडे, महापौर हेमा देशमुख ने भी सम्बोधित किया कार्यक्रम में स्वागत भाषण एवं मांग पत्र का पठन छ.ग. ड्राइवर संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सेन ने दिया।
कार्यक्रम का संचालन मिडिया प्रभारी निकेश गहरवार ने किया तथा आभार प्रदर्शन प्रदेश के कोषाध्यक्ष एवं राजनांदगांव जिला अध्यक्ष हेमनाथ देवांगन ने किया। इस अवसर पर ड्राईवर संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी दीपक गोयल बाम्बे, रामकुमार, वरिष्ठ बागपत उत्तरप्रदेश, युवराज महल्ले नागपुर, वेंकटेश्वर तमिलनाडु, अवधेश पांडे गुजरात, ईरोड सेल्युम तमिलनाडु सहित छ.ग. से प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सेन, हीरा सिंह नेताम ,उपाध्यक्ष हेमनाथ देवांगन, कोषाध्यक्ष अभिराम, श्रत्रिय महासचिव हेमनाथ देवांगन, हलधर यादव, मनोज कहर, अनूप मानिकपुरी, दिलीप शर्मा, जगत चौहान, चंपी भैया, जी.डी. महंत कोरबा-रायगढ़-रामपुर बिलासपुर, बस्तर, भानुप्रताप पुर, सरगुजा, दुर्ग, बलौदा बाजार सहित सभी जिले के ड्राम्यवर, ट्रक ड्राईवर, आटो ड्राईवर, हाइवा ड्राईवर संघ के हजारों की संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में हेमनाथ देवांगन, ननका राम, शिवा साहू, अजय वैष्णव, निलेश महरवार, झामन साहू, खिलेश साहू, ज्ञानचंद साहू, यशवन्त साहू, राहुल यादव, राज कुमार चिन्ना, जितेन्द्र यदु का विशेष योगदान रहा। यह जानकारी मिडिया प्रभारी निलेश गहरवार ने दी।