सीईओ ने पंचायत सचिव को किया निलंबित वित्तीय अनियमितता पाये जाने पर हुई कार्रवाई

सीईओ ने पंचायत सचिव को किया निलंबित वित्तीय अनियमितता पाये जाने पर हुई कार्रवाई

बेमेतरा(अमर छत्तीसगढ़)11 सितंबर2023 – मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत बेमेतरा ने वित्तीय अनियमितता किए जाने एवं अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने के कारण पंचायत सचिव अकोली (तत्कालीन सचिव ग्राम पंचायत आनंदगांव) जनपद पंचायत बेरला श्री अमित कुमार देवांगन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत बेरला निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।  
निलंबन संबंधी आदेश जारी कर दिए गये है। जारी आदेश में जनपद पंचायत बेरला के जांच प्रतिवेदन पर कार्रवाई करते हुए कहा गया है कि आनंदगांव के सरपंच की बिना जानकारी के राशि का अवैध रूप से आहरण/भुगतान किया गया।

Chhattisgarh