रेल रोको आंदोलन में जिला शहर कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में पोस्ट आफिस चौक से निकली रैली …. रेल यात्रियों की सुविधा में बाधा बर्दाश्त नही-कांग्रेस

रेल रोको आंदोलन में जिला शहर कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में पोस्ट आफिस चौक से निकली रैली …. रेल यात्रियों की सुविधा में बाधा बर्दाश्त नही-कांग्रेस


राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 13 सितंबर। केंद्र सरकार अपने पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए यात्री ट्रेनों को निरस्त कर जन सुविधा के साथ खिलवाड़ और अन्याय कर रही है इसके विरोध में बुधवार 13 सितम्बर को शहर जिला कांग्रेस कमेटी व ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में कांग्रेसजनों द्वारा चौथे चरण के अंतर्गत रेल रोको आंदोलन कर स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
जानकारी देते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि रेल रोको आंदोलन के चतुर्थ चरण के तहत पिछले तीन वर्षाे से देश की रेल सुविधाएं पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। यात्री ट्रेनों की बिना कारण बताये रद्द कर दिए जाने का फरमान जारी कर दिया जाता है। छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली सैकड़ो यात्री ट्रेनों को अनेको बार महीनो तक के लिए रद्द किया गया है।

महीनो पहले यात्रा की योजना बना कर रिजर्वेशन करवाने वाले यात्री रेल्वे की इस मनमानी से परेशान हो रहे है जिसको लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा व जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भागवत साहू के संयुक्त निर्देशन में पोस्ट आफिस चौक से आक्रोश रैली निकाली जो केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रेलवे स्टेशन पहंुचे जहां पर यात्री ट्रेनों की लेट-लतीफी व ट्रेनों को रद्द किये जाने रेलवे के निजीकरण के विरोध में तथा यात्री ट्रेन सुविधाओं को बहाल करने की मांग को लेकर नारेबाजी कर स्टेशन मास्टर आर के बर्मन को ज्ञापन सौंपा गया।
जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भागवत साहू ने कहा कि त्योहारों छुट्टियों शादी व्याह के सीजनों मे रेलवे बिना बताये बिना कारण के यात्री ट्रेनों को रद्द कर देती है। रेलवे द्वारा ट्रेनों को रद्द किये जाने का कारण मेंटेनेन्स बताया जाता है। जबकि उन्ही ट्रेको पर यात्री ट्रेनों से 50गुना अधिक क्षमता की मालवाहक ट्रेनों को चलाया जाता है। छत्तीसगढ़ से निकलने वाले कोयले का परिवहन कर दूसरे प्रदेश को भेजने के लिए भी छत्तीसगढ़ की यात्री सुविधाओं को बाधित किया गया। रेलवे द्वारा जिस प्रकार से यात्री ट्रेनों के संचालन मे लगातार कोताही बरती जा रही उससे स्पष्ट हो रहा की रेल्वे यात्री सुविधाओं की अपेक्षा मालवाहक गाड़ियों को ज्यादा प्राथमिकता दे रही, यह जानबूझ कर किया जाने वाला षड़यंत्र है ताकि जनमानस मे रेल अलोकप्रिय हो और मोदी सरकार रेलवे को निजी हाथो विशेषकर अडानीसमूह को सौप सके।रेल देश के नागरिकों की सबसे सुलभ और लोकप्रिय सुविधा है आजादी के पहले और बाद मे भी सभी सरकारों नें घाटा उठा कर भी जनहित मे रेल्वे का संचालन अनवरत जारी रखा। रेल्वे को बेचने का कोई भी प्रयास देश की जनता के साथ धोखा है कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करेगी।
कांग्रेस पार्टी मांग करती है की केंद्र सरकार यात्री ट्रेनों को नियमित चालन की व्यवस्था सुनिश्चित करे साथ ही यात्री सुविधा विकलांग बुजुर्ग रिटायर्ड सैनिको छात्रों, बच्चो को पूर्व में मिलने वाली रियायते बहाल की जाय तथा रेल्वे के निजीकरण के षड्यंत्र पर तत्काल बिराम लगे।
इस दौरान प्रमुख रूप से खादी एवं ग्रामोद्योग के सदस्य श्रीकिशन खंडेलवाल, महापौर हेमा देशमुख, छग अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष हफीज खान, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष मन्ना यादव, छग पर्यटन विभाग के सदस्य निखिल द्विवेदी, प्रदेश प्रवक्ता रूपेश दुबे, संभागीय प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिन्टू, पीसीसी महासचिव शाहिद खान, प्रदेश सचिव मेहुल मारू, प्रदेश संयुक्त सचिव आफताब आलम, पंकज बांधव, वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश डाकलिया, कुतबुद्दीन सोलंकी, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, पूर्व अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष शारदा तिवारी, विकास त्रिपाठी, सविता ठाकुर, महामंत्री नरेश शर्मा, झम्मन देवांगन, हनी ग्रेवाल, प्रदेश महिला सचिव रौशनी सिन्हा, उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष आसिफ अली, दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम देवांगन, कांग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष शकील रिजवी, योगेन्द्र प्रताप, जिला ग्रामीण कांग्रेस महामंत्री चुम्मन साहू, अशोक फडनवीस, अशोक पंजवानी, शरद खंडेलवाल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती माया शर्मा, खेलकूद प्रकोष्ठ मनीष गौतम, एनएसयूआई अध्यक्ष अमर झा, इंटक अध्यक्ष सुरेन्द्र देवांगन, गेमू कुंजाम, छुरिया ब्लॉक अध्यक्ष रितेश जैन, डोंगरगांव ब्लॉक अध्यक्ष गणेश राम साहू, सुनिता सिन्हा, बबलू कसार, खैरूनिशा, प्रज्ञा गुप्ता, अब्बास खान, खिलेश्वर पाल, सूरज शर्मा, मानव देशमुख, नारायण सोनी, पार्षद अमिन हुद्दा, दुलारी साहू, पूर्णिमा नागदेवे, मनीष साहू, महेश साहू, अजय छेदैया, आरबी मिश्रा, विशु अजमानी, गोलू नायक, राजा यादव, प्रतिमा बंजारे, रवि साहू, खिलेश बंजारे, प्रभात गुप्ता, जलालूद्दीन निर्वाण, राहुल तिवारी, तौसिफ गोरी, शुभम कसार, विष्णु सिन्हा, अशोक सेन, अभिमन्यु मिश्रा, मोहसिन कुरैशी, इशांक खान, शुभम ललवानी, शुभम प्रजापति, सैयद अफजल, शैलेष रामटेके बंटी, संदीप जायसवाल, विजय अग्निहोत्री, हनीफ खान, जितेंद कौशिक, शिवम गड़पायले, रिजवान खान, संदीप सोनी, अंसार खान, रफीक मनिहार, राहुल देवांगन, शिव साहू, प्रियेश मेश्राम, जाकिर खान, हरीश यादव, आशीष रामटेके, रफीक खान, अजीस खान, डा.कुमार, बिरेन्द्र मासिया, शेख अनीश, गंगाबाई साहू, राहुल गजभिये, पिन्टूा खान, रमेश्वर, धनेश साहू, गोलू कलिहारी, एलएम अहमद खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Chhattisgarh