छत्तीसगढ़ निजी विद्यालय संघ के आव्हान पर समस्त जिले के निजी विद्यालय 14 सितंबर को बंद रहेंगे

छत्तीसगढ़ निजी विद्यालय संघ के आव्हान पर समस्त जिले के निजी विद्यालय 14 सितंबर को बंद रहेंगे

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 13 सितंबर। आज दिनांक 14 सितंबर को छत्तीसगढ़ निजी विद्यालय संघ के आव्हान पर समस्त जिले के निजी विद्यालय अर्थात प्राइवेट स्कूल 14 सितंबर को बंद रहेंगे एवं संघ द्वारा अपनी माँगो को लेकर धरना प्रदर्शन जिला कार्यालय-राजनांदगांव के सामने दोपहर दो बजे सायं चार बजे तक किया जाएगा।

इस धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए निजी विद्यालय संघ राजनांदगांव के द्वारा एक मीटिंग युगांतर पब्लिक स्कूल में जिले के निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष नीरज बाजपेयी के द्वारा आयोजित की गई जिसमें 24 सितंबर को होने वाले धरना प्रदर्शन के एजेंडा पर चर्चा की गई एवं इसे सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की गई है। जिसके तहत निजी विद्यालय संघ की माँगों में आरटीई की रूकी हुई प्रतिपूर्ति राशि प्राप्त करने एवं इसमें बढ़ोतरी सहित 10 माँगे शामिल है। इस धरना प्रदर्शन में पूरे जिले के प्राइवेट स्कूल के संचालकों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं से आव्हान किया गया है कि वे इस धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनावें।

आज की इस मीटिंग में स्कूल संचालक नीरज बाजपेयी, विनोद सदानी, नरेंद्र कोटड़िया, अजय सिंगी, मिश्री लाल गोलछा, आर एन मिश्रा, आई के वैष्णव, थॉमस टी.सी., आर.डी.नवेलकर, रेखा तिवारी, विमल राव, बाला सर, एन.एम.दास, अरविंद तिवारी, अनिल बाजपेयी गगन लड्ढा, संतोष कांकरिया, सुनील गोलछा, संतोष पिल्लई मौजूद थे।

Chhattisgarh