बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़) 5 मई। श्री जैन श्वेतांबर श्री संघ बिलासपुर की आम सभा की मीटिंग एवं नई कार्यकारिणी का गठन तिलक नगर निवासी नरेंद्र मेहता के निवास में संपन्न हुआ। बैठक में वार्षिक आय व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया।
प्रचार प्रसार प्रभारी अमरेश जैन ने बताया कि महामंत्र नवकार जप के बाद कोषाध्यक्ष द्वारा वार्षिक आय व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया । फिर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस अवसर पर संरक्षकगण विमल चोपड़ा, संजय कोठारी एवं समाज के सदस्यों की आम सहमति के पश्चात नई कार्यकारिणी का गठन हुवा ।

नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष सुभाष श्रीश्रीमाल, उपाध्यक्ष नरेंद्र मेहता एवं संजीव चोपड़ा, कोषाध्यक्ष अमित कुमार मेहता, सचिव रुपेश कुमार गोलछा, सह सचिव सुनीता जैन, सह कोषाध्यक्ष संजय जैन, प्रचार प्रचार प्रभारी अमरेश जैन, कार्यकारिणी सदस्यों में इंदरजन बैदमुथा, त्रिलोकचंद झाबक, दिनेश मुनोत, मनीष चोपड़ा, प्रवीण गोलछा, प्रवीण कोचर, अजय छाजेड़, अधिराज सुराना, अभिनव डाकलिया, शितेष बैद, तुषार मेहता, वैभव चोपड़ा मनोनीत हुवे। सभी चयनित नई कार्यकारिणी को पदाधिकारी को सकल जैन समाज द्वारा शुभकामनाएं दी गई l