किसानों के हित में निर्णय लेते हुए 3100 रूपए प्रति क्विंटल धान खरीदने का वादा जल्द ही होगा पूरा – मुख्यमंत्री श्री साय
– सुशासन दिवस के अवसर पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्मय से दो साल के धान बोनस वितरण समारोह में किसानों को राशि उनके खाते में की गई अंतरित
– ग्राम टेड़ेसरा में दो साल के धान बोनस वितरण समारोह का किया गया आयोजन
– जिले के 1 लाख 5 हजार 480 किसानों को 300 रूपए प्रति क्विंटल धान की दर से 140 करोड़ 30 लाख 93 हजार रूपए की राशि उनके खाते में की गई अंतरित
– राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 25 दिसम्बर 2023। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के अवसर पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्मय से दो साल के धान बोनस वितरण कार्यक्रम में किसानों को राशि उनके खाते में अंतरित की। इस अवसर पर राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम टेड़ेसरा में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव एवं पूर्व सांसद श्री अभिषेक सिंह एवं अन्य जन्प्रतिनिधि वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से धान बोनस वितरण समारोह से जुड़े। इस दौरान राजनांदगांव जिले में वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 अंतर्गत 1 लाख 5 हजार 480 किसानों को 300 रूपए प्रति क्विंटल धान की दर से 140 करोड़ 30 लाख 93 हजार रूपए का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजना अंतर्गत 34 हितग्राहियों को कुल 19 लाख 94 हजार 540 रूपए के सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का भी आयोजन किया। किसानों को धान बोनस राशि वितरण प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि हमने सरकार बनते ही गरीबों को 18 लाख आवास देने का निर्णय लिया। कई लोगों ने घर के लिए कर्ज लिया, कई अपना घर बना ही नहीं पाए उनके लिए आवास स्वीकृत किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी हम पूरी तरह से निभाएंगे। गरीब भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार रूपए सालाना भी देंगे।
पारदर्शिता के साथ 1 लाख सरकारी पदों पर भर्ती करेंगे। हमारा वादा है हम 5500 मानक बोरा के हिसाब से 15 दिन तक तेंदूपत्ता खरीदेंगे। विवाहित महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना के अंतर्गत हर माह 1000 रूपए देने का प्रावधान भी हमने अनुपूरक बजट में कर दिया है। अब माताओं बहनों के खाते में साल में 12000 रूपए जाएगा। स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार हमारी प्राथमिकता है। अब आयुष्मान कार्ड में 10 लाख रूपए तक नि:शुल्क इलाज का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमने किसानों के हित में निर्णय लिया और 3100 रूपए प्रति क्विंटल धान खरीदने का वादा किया है उसे भी हम जल्द पूरा करेंगे। हमने 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की भी व्यवस्था की है, इस संदर्भ में हमने आदेश जारी कर दिया है। हम किसानों से उनका पूरा धान खरीदेंगे और जरूरत पडऩे पर समय सीमा भी बढ़ाएंगे।
पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने कहा कि प्रदेश के किसान जागरूक हैं, आज पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन के अवसर पर किसानों को वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 अंतर्गत धान बोनस की राशि का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र की प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य को पूरा करेंगे एवं महतारी वंदन योजना के लिए भी अनुपूरक बजट में भी प्रावधान किया गया है। किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत शासन द्वारा किसानों के लिए स्थायी कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों की उन्नति एवं प्रगति होती रहे। छत्तीसगढ़ तेजी से विकास की ओर अग्रसर है और सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है।
पूर्व सांसद श्री अभिषेक सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ के मध्यप्रदेश से विभाजित होकर एक पृथक राज्य के निर्माण का सपना साकार हुआ है और प्रदेश में विकास की गति बढ़ी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत वंचित एवं जरूरतमंदों को केन्द्र शासन की योजना से जोड़कर लाभान्वित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है और छत्तीसगढ़ में सुशासन लाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश में छत्तीसगढ़ के गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का निर्माण करने के लिए आवास स्वीकृत किया गया है। वहीं दो वर्षों के धान बोनस की राशि देकर हमने वादा पूरा करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब बिक्री की शिकायत पर ध्यान देते हुए कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है। आम जनता के हित की बात और उनके कार्य संवेदनशीलता के साथ करने की जरूरत है। जन सेवा के लिए कार्य करना ही हमारा कर्तव्य है।
इस अवसर पर अतिथियों ने कार्यक्रम में शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के लिए लगाए गए विभागीय स्टॉल का अवलोकन किया। इस मौके पर पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव ने सभी को सुशासन दिवस की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का वाचन किया गया। चलचित्र के माध्यम से विकसित भारत के उद्देश्य की जानकारी दी गई। केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों ने ‘मेरी कहानी मेरी जुबानीÓ अंतर्गत अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर श्री खूबचंद पारख, श्री नीलू शर्मा, श्री संतोष अग्रवाल, श्री सचिन बघेल, श्री रमेश पटेल, श्री राजेन्द्र गोलछा, श्रीमती प्रतीक्षा भंडारी, श्री राजेश श्यामकर, श्री लीलाधर साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं समाज सेवी तथा कलेक्टर श्री डोमन सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
1 लाख 5 हजार 480 किसानों को 300 रूपए प्रति क्विंटल धान की दर से 140 करोड़ 30 लाख 93 हजार रूपए का किया गया वितरण
राजनांदगांव जिले में वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 अंतर्गत 1 लाख 5 हजार 480 किसानों को 300 रूपए प्रति क्विंटल धान की दर से 140 करोड़ 30 लाख 93 हजार रूपए का वितरण किया गया। इस वर्ष किसानों से कुल 4676976.60 क्विंटल धान खरीदी की गई थी। वर्ष 2014-15 में 61140 किसानों से 2979119.40 क्विंटल धान एवं वर्ष 2015-16 में 44340 किसानों से कुल 1697857.20 क्विंटल धान की खरीदी की गई थी। वर्ष 2014-15 अंतर्गत 89 करोड़ 37 लाख 36 हजार रूपए तथा 2015-16 अंतर्गत 50 करोड़ 93 लाख 57 हजार रूपए की राशि दी गई।
विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजना अंतर्गत 34 हितग्राहियों को कुल 19 लाख 94 हजार 540 रूपए के सामग्री का किया गया वितरण
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजना अंतर्गत 34 हितग्राहियों को कुल 19 लाख 94 हजार 540 रूपए के सामग्री वितरण किया गया। उद्यानिकी विभाग अंतर्गत 2 हितग्राहियों को 20 हजार रूपए के पावर ऑपरेटेड स्प्रेयर पंप, मछली पालन विभाग अंतर्गत 5 हितग्राहियों को 10 लाख 32 हजार रूपए के मछली जाल, सजीव मछली वेंडिन्ग सेंटर चार पहिया वाहन व आईस बाक्स, कृषि विभाग अंतर्गत 13 हितग्राहियों को 5 लाख 42 हजार 540 रूपए के बीजोत्पादन कार्यक्रम के तहत उत्पादन प्रोत्साहन, बैटरी स्प्रेयर पंप, मक्का मिनीकिट बीज, स्प्रिंकलर सिंचाई पाईप, श्रम विभाग अंतर्गत 4 हितग्राही को मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना अंतर्गत 4 लाख रूपए का चेक का वितरण किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत 5 हितग्राहियों को स्वस्थ्य बालक व बालिका स्वर्धा सुपोषण किट, आंगनबाड़ी केन्द्र में शिक्षा के विकास एवं प्रसार हेतु जन सहयोग से 25 स्मार्ट टीवी का वितरण तथा 5 माताओं की गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।