बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़) 25 दिसम्बर । आगामी त्यौहार एवम् VIP विजिट को ध्यान में रखते हुए , बिलासपुर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में हुई चेकिंग। 2 ढाबा संचालकों पर की गई आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही पर हुई कार्यवाही। पूरे जिले में कुल 76 होटल/लॉज/ढाबे चेक किये गए।
आगामी त्यौहार एवम् VIP विजिट को ध्यान में रखते हुए ज़िला पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार (भापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाटा कृष्णा पटेल, एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में बिलासपुर ज़िले के सभी थानों में होटलों, लॉज और ढाबों का सरप्राइज चेकिंग अभियान लगाकर चेकिंग की गई। इस चेकिंग अभियान में जिले के कुल 76 होटलों, ढाबों और लॉज को चेक किया गया।
चेकिंग के दौरान होटल और लॉज में मुसाफिर जांच की गई। होटलों में ठहरे संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई तथा किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि में होटल संचालकों को संलिप्त न रहने की समझाइश दी गयी। साथ ही ढाबा एवं रेस्टोरेंट संचालकों को भी चेक किया गया तथा किसी भी अवैध गतिविधि से दूर रहने की तथा समयोपरांत संचालन न करने की हिदायत दी गयी। चेकिंग के दौरान हिर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत 2 ढाबा संचालकों द्वारा ग्राहकों को अवैध रूप से शराब परोसे पाए जाने पर उन संचालकों पर आबकारी अधिनियम का अंतर्गत कार्यवाही की गई, जिन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
सरप्राईज चेकिंग का उद्देश्य अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाना तथा शांति व्यवस्था कायम करना है।