खैरागढ़(अमर छत्तीसगढ़) 27 दिसम्बर ।- छुईखदान – गंडई में प्राचार्य डॉ. बी. के. देवांगन के निर्देशन में एवं प्रभारी प्राचार्य संजय देवांगन के मार्गदर्शन में आज दिनांक 26 दिसंबर 2023 को वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता एवं प्रभारी प्राचार्य श्री देवांगन ने विद्यार्थियों को गुरु गोविंद सिंह जी की इतिहास के बारे में बताएं एवं उनके बलिदान की कहानी सुनाते हुए उनके चारों पुत्र बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह, बाबा अजीत सिंह एवं बाबा जुझार सिंह के बलिदानों के बारे में भी विस्तार से वर्णन किया। देवांगन ने विद्यार्थियों को बताया कि बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह को कितनी यातनाएं दी गई, कितना लालच दिया गया फिर भी राष्ट्रभक्ति का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए एवं अपने धर्म परायणता को दिखाते हुए अपने धर्म परिवर्तन पर राजी नहीं हुए।
उन्हें दीवार में चुनवा दिया गया, फिर भी उन्होंने अपने धर्म परिवर्तन नहीं किया। इसी तरह आप भी राष्ट्रभक्ति का उदाहरण प्रस्तुत करें और किसी की दबाव में आकर भी अपने धर्म से विमुख न हो इसकी शिक्षा विद्यार्थियों को दिये। उपस्थित सभी अतिथि व्याख्याता, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने उन बच्चों की वीरता को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किए। विद्यार्थियों के मध्य वीर बाल दिवस से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों के तीन समूह बनाए गए। पहले समूह बी. ए. को ‘सत्यम’ तथा दूसरी समूह बीएससी को ‘शिवम’ एवं तीसरे समूह बी. काम को ‘सुंदरम’ नाम दिया गया। प्रतियोगिता में सुंदरम को प्रथम स्थान, सत्यम को द्वितीय स्थान तथा शिवम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम का संचालन नीरज पांडेय अतिथि प्राध्यापक राजनीति ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती पूजा देवांगन अतिथि व्याख्याता रसायन शास्त्र, श्रीमती मोनिका मेहनोत अतिथि व्याख्याता अंग्रेजी, आशीष बेरा अतिथि व्याख्याता गणित, हीरेंद्र साहू अतिथि व्याख्याता वनस्पति शास्त्र एवं नेलम दीवान लैब टेक्नीशियन सहित 52 विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।