स्थानकवासी जैन समाज का दिवाली मिलन संपन्न…. कई गेम खिलाकर बाटे पुरस्कार….. शामिल हुए बच्चे-बड़े

स्थानकवासी जैन समाज का दिवाली मिलन संपन्न…. कई गेम खिलाकर बाटे पुरस्कार….. शामिल हुए बच्चे-बड़े

स्थानकवासी जैन समाज का दिवाली मिलन संपन्न कई गेम खिलाकर बाटे पुरस्कार शामिल हुए बच्चे बड़े

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) श्री दशा श्रीमाली स्थानकवासी जैन समाज के द्वारा दिवाली मिलन का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया । जिसमें समाज के समस्त सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। समाज के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । जिसमें सर्वप्रथम नवकार मंत्र का जाप किया गया फिर समाज के द्वारा हाउजी गेम खिलाई गई । जिसमें इनामो की बंपर बौछार की गई । समाज के प्रत्येक श्रावक श्राविका ने इस हाउजी में भाग लिया और इनाम प्राप्त किया उसके पश्चात नेम एंड मोबाइल नंबर की गेम खिलाई गई और इसी तरह अन्य गेम भी खिलाई गई । जिसे समाज के समस्त सदस्यों ने बहुत ही पसंद किया । इस कार्यक्रम मे बच्चों ने भी बहुत ही उत्साह से भाग लिया और इनाम बटोरे व हंसी खुशी से मजे किए प्रत्येक गेम में प्रथम, द्वितीय, तृतीय विजेताओं को पुरस्कार दिया गया ।

कार्यक्रम के अंत में मांगलिक किया गया। उसके बाद सभी के लिए भोजन की व्यवस्था रखी गई थी । सभी ने दीपावली एवं महावीर निर्वाण दिवस की एक दूसरे को बधाइयां दी । पूरा दिन मनोरंजन के साथ व एक दूसरे के साथ मेल मिलाप के साथ संपूर्ण हुआ।
सभी ने इस कार्यक्रम को अच्छी तरह से पूर्ण करने के लिए और आगे भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम होते रहे इसके लिए आशीर्वाद दिया एवं शुभकामनाएं दी।

नेम एंड मोबाइल नंबर गेम मे प्रथम पूजा वेलाणी, द्वितीय रश्मि तेजाणी रही । उसी प्रकार दूसरे प्रतियोगिता में प्रथम भाविका तेजाणी, द्वितीय भावेश गांधी, तृतीय मनीषा कपाड़िया, पंचयूलिटी पुरस्कार 5 लोगों को दिया गया ।
कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष भगवानदास सुतारिया, कीर्ति सुतारिया, दीपक गांधी, डा. संजय जैन, सुनील वेलाणी, अरुण कोठारी, खुशाल तेजाणी, शरद दोशी, संजय देसाई, योगेश शाह, गोपाल वेलाणी, मनीष शाह, राजू तेजाणी, भारती तेजाणी, कुंजल जैन, उर्मिला तेजाणी, मीना तेजाणी, विभा तेजाणी, पारुल सुतारिया, नीता दामाणी, सरला दामाणी, आशा दोशी, वंदना दोशी, प्राची तेजस्विनी, हिमांशी, अर्चना वेलाणी, भारती सुतारिया, बेबो, वंशिका, दक्ष तेजाणी सहित समाज के लोग उपस्थित थे ।


समाज के अध्यक्ष भगवानदास भाई सुतारिया ने सभी को इस कार्यक्रम में उपस्थित होने एवं अपना समय देने के लिए आभार व्यक्त किया और आगे भी सभी कार्यक्रम में तन मन धन से समाज को साथ देने का आग्रह किया। क्योंकि समाज सदस्यों से मिलकर ही बना है एवं सदस्यों के द्वारा तन मन धन के सहयोग से ही समाज में इस तरह के कार्यक्रम हो सकते हैं । कार्यक्रम का संचालन गोपाल वेलाणी, कीर्ति सुतारिया, राजू तेजाणी, मनीष शाह, आँचल तेजाणी ने की ।

Chhattisgarh