कमला देवी राठी महिला महाविद्यालय में छात्र युवा मंच द्वारा 85 वां रक्तदान शिविर का आयोजन

कमला देवी राठी महिला महाविद्यालय में छात्र युवा मंच द्वारा 85 वां रक्तदान शिविर का आयोजन

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़)कमला देवी राठी महिला महाविद्यालय में छात्र युवा मंच द्वारा 85 वा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में सिकल सेल जांच,हिमोग्लोबिन,ब्लड ग्रुप,ड्राइविंग लाइसेंस,छत्तीसगढ़ डेंटल कालेज दंत प्रशिक्षण एवं युवा प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया गया
50यूनिट रक्त समर्पण शिविर के माध्यम से हुआ जिसे जिला अस्पताल एवं नांदगांव ब्लड बैंक में समर्पित किया गया,
रक्तमित्र फनेन्द्र जैन में किया अपना 117 वा रक्तदान,उन्होंने कहा नारी शक्ति को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करने कमला कालेज में आज मैंने अपना रक्तदान किया, हर घर रक्तदाता,घर घर रक्तदान जिला रक्तवीर संगठन संघ का मुख्य अभियान है
शिविर में कई गणमान्य लोग ने नागेश यदु को जन्मदिन एवं शादी की साल गृह की बधाई दी
आज जिनका जन्मदिन रक्तदान शिविर करके मनाया गया माननीय सचिन बघेल (भारतीय जनता पार्टी)राम मूरत वर्मा आदर्श यादव रोहन यदु डोमेन्द्र देशमुख, मेघराज शिवानंद यदु एवम नागेश यदु रक्तवीर का जन्मदिन मनाया गया
छात्र युवा मंच संयोजक नागेश ने बताया कि जन्मदिन को सकारात्मक एवम रचनात्मक रूप से मानने की प्रेरणा देने छात्र युवा मंच लगातार ऐसे शिविरो का आयोजन करता है
अतिथि,मधुसूदन यादव,दिनेश गांधी, कोमल सिंह राजपूत आलोक बिंदल,प्रशांत गुप्ता,किशुन यदु हर्ष रामटेके गगन आईच सेवक उइके आशीष डोंगरे चंद्रभान जंघेल लिकेश्वर सिन्हा माधव साहू लोकेश बारापात्रे दुर्गेश यादव एवम छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे,
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आलोक मिश्रा, विभाग अध्यक्ष डॉ ओंकार लाल श्रीवास्तव, डॉ संजय मिश्रा नीलम धनसाय, एनसीसी, एन एस एस, रेडक्रॉस कार्यक्रम अधिकारी महाविद्यालय प्राध्यापक छात्र युवा मंच के पदाधिकारी एवं सदस्य छात्र छात्राएं पूरे शिविर में मौजूद रहे

डेंटल कॉलेज सुंदरा,परिवहन सुविधा केंद्र व स्वास्थ्य विभाग व नंदगाव ब्लड सेंटर,जिला अस्पताल ब्लड सेंटर राजनांदगांव का मिला विशेष सहयोग रहा

Chhattisgarh