खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा द्वारा रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में सभी खिलाड़ियों को किट सामाग्री एवं प्रमाण की गई पत्र प्रदान

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा द्वारा रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में सभी खिलाड़ियों को किट सामाग्री एवं प्रमाण की गई पत्र प्रदान

खेल मंत्री द्वारा रक्षित केन्द्र राजनांदगांव पहुंच कर बढ़ाया खिलाड़ियों का मनोबल

नवा बिहान के तहत राजनांदगांव पुलिस विभाग द्वारा चलाया जा रहा है कम्युनिटी पुलिसिंग

कम्युनिटी पुलिसिंग अर्न्तगत जिले में विभिन्न खेल एवं अग्निवीर/पुलिस भर्ती के लिये दिया जा रहा है निशुल्क प्रशिक्षण।

अग्निवीर/पुलिस भर्ती प्रशिक्षणरत युवाओं को मंत्री जी द्वारा परीक्षा की तैयारी के लिये पुस्तक का वितरण किया गया।

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 8 फरवरी ।पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विभिन्न प्रकार के खिलाड़ियों एवं छात्रों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। तीरंदाजी, वॉलीबॉल, बास्केट बॉल, कबड्डी के नेशनल लेबल खिलाड़ी जिनकों पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के ट्रेनिंग दी जा रही है। अग्निवीर/पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यार्थियों को फिजिकल व रिटर्न के ट्रेनिंग दी जा रही है। दिनांक 07.02.2024 को रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में छ.ग. शासन खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा द्वारा खिलाड़ियों से रूबरू होकर उनका मनोबल बढाया गया।

साथ ही साथ मौके पर अग्निवीर और पुलिस भर्ती के अभ्यार्थियों को लिखित पेपर के लिये पुस्तके प्रदान की गई। मंत्री जी द्वारा बालीबाल नेट, क्रिकेट किट व सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पर देकर उनका बनोबल को बढ़ाया गया और खेल पर ध्यान लगाकर कड़ी मेहनत कर अपने जिला और राज्य का नाम रोशन करने हेतु शुभकामनाये एवं बधाई दी गई। जिसमें पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, कलेक्टर राजनांदगांव संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, सहा. सेनानी 8वीं वाहनी राकेश सिंह, एडीएम अरूण वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल उपस्थित थे।

Chhattisgarh