राजगामी संपदा अध्यक्ष वैष्णव समाज का हो, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

राजगामी संपदा अध्यक्ष वैष्णव समाज का हो, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन


राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 8 फरवरी । रानी सूर्यमुखी देवी राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष पद पर वैष्णव समाज का ही अध्यक्ष हो वैष्णव राजाओं ने अपनी संपत्ति शहर विकास के लिए सौंपी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को कल नगर के भाजपा नेता मनोज निर्वाणी ने कल राजगामी संपदा की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि संपदा का अध्यक्ष अब वैष्णव समाज से ही होना चाहिए।श्री निर्वाणी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने ध्यान भी दिया । निर्वाणी ने बताया किस प्रकार वैष्णव राजाओं की संपत्ति पर वैष्णव राजगामी संपदा का अध्यक्ष वैष्णव को बनना चाहिए बता दें कि वैष्णव राजगामी संपदा राजा की संपत्ति थी जो एक वैष्णव राजा थे जिन्होंने अपनी पूरी संपत्ति शासन को इसलिए दान कर दिया गया क्योंकि कि शासन प्रशासन उसका सदुपयोग कर सके लेकिन कुछ समय से देखा जा रहा है कि प्रशासन द्वारा राजगामी संपदा का अध्यक्ष किसी अन्य समाज से बनाने के कारण उसे संपदा का सही उपयोग नहीं हो पा रहा है। भाजपा नेता मनोज निर्वाणी ने कहा कि कई प्रकार से देखा गया कि राजगामी संपदा में बंदर बांट की स्थिति बनी हुई है जब अल्पसंख्यक में अल्पसंख्यक समाज के व्यक्ति को अध्यक्ष बनाया जाता है। जाति में अनुसूचित जाति को जनजाति में जनजाति को तो वैष्णव राजगामी संपदा में राजगामी का अध्यक्ष वैष्णव समाज से बनाया जाए।

Chhattisgarh