दिगंबर जैन बड़ा मंदिर के मूलनाय प्रथम तीर्थंकर देवाधिदेव श्री आदिनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक महामहोत्सव पर निर्वाण लाडू महाअर्घ चढ़ाया गया
रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 8 फरवरी ।
श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर मालवीय रोड में आज दिनाँक – ०८/०२/२०२४ माघ कृष्ण त्रयोदशी वीर निर्वाण संवत २५५० वृहस्पतिवार के दिन मूलनायक भगवान प्रथम तीर्थंकर देवाधिदेव श्री आदिनाथ भगवान जी के मोक्ष कल्याणक महामहोत्सव भक्तिमय मई वातावरण में धूम धाम से मनाया गया आज के पावन पुण्य अवसर पर मंदिर जी के श्री पार्श्वनाथ भगवान जी की बेदी के समक्ष आज सुबह 9.30 बजे सर्वप्रथम श्री आदिनाथ भगवान का निर्वाण कांड कल्याणक पूजन किया गया जिसके अंत में निर्वाण लाडू महा अर्घ्य चढ़ाया गया तत्पश्चात प.पु. आचार्य गुरुवर श्री विद्यासागर महामुनिराज का पूजन कर विसर्जन पाठ किया गया।
आज के इस पावन पुण्य अवसर पर दिगंबर जैन समाज के धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित थे। साथ ही आचार्य गुरुवर श्री विद्या सागर महामुनिराज के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रत्येक दिवस रात्रि 7.30 बजे से 9 बजे तक भक्तांबर पाठ एवं णमोकार महामंत्र का जाप नियमित रूप से किया जा रहा है आज के पावन पुण्य अवसर पर दिगंबर जैन समाज की महिला मंडल द्वारा 48 दीपक से भक्तांबर जी के पाठ का संगीतमय आयोजन किया गया। जिसमे महिला मंडल की सभी सदस्यों के साथ समाज की महिलाए बड़ी संख्या में उपस्थित थी साथ है महिला मंडलंद्वारा धार्मिक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया जिसमें हिस्सा लेने वालो को पुरस्कृत भी किया गया।