शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओ ने देखी विधानसभा की कार्यवाही

शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओ ने देखी विधानसभा की कार्यवाही

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) 8 फरवरी ।

वार्षिक उत्सव में विधानसभा भ्रमण के विधायक के आमंत्रण पर गुरुवार आठ फरवरी को वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय कन्या महाविद्यालय की स्नातक स्तर अंतिम वर्ष की 18 चयनित छात्राओ एवं प्राध्यापकगणों के द्वारा प्राचार्य डॉ एस के यादव के निर्देशन में विधानसभा रायपुर का भ्रमण किया गया।


ज्ञात हो कि महाविद्यालय में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में विधायक धर्मजीत सिंह ने छात्राओं को विधानसभा की कार्यवाही देखने हेतु आमंत्रित किया था। उनके इस आमंत्रण पर प्राचार्य के निर्देशन में स्नातक स्तर की 18 छात्राएं प्राध्यापकों के साथ विधानसभा की कार्यवाही देखने गुरुवार को प्रातः दस बजे विधानसभा परिसर रायपुर पहुंची और विधायक के सहयोग से विधानसभा में प्रवेश कर विधानसभा की कार्यवाही देखी।

उन्होंने प्रश्नकाल, शून्यकाल, बहिष्कार जैसी गतिविधियों को प्रत्यक्ष देखा। छात्रायों ने बताया कि यह उनके जीवन का अविस्मरणीय पल था उन्होंने पहली बार विधानसभा का भ्रमण किया और प्रत्यक्ष कार्यवाही देखी यह उनके समग्र विकास के लिए अत्यंत लाभदायक होगा। आगे बताया कि अभी तक वे विधानसभा की कार्यवाही की खबरें अखबारों में पढ़ती थी, टीवी पर देखती थी लेकिन यह सब प्रत्यक्ष देखना एक अलग अनुभव था। इसके पश्चात छात्राओ ने विधायक के नेतृत्व में उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात की और उनके साथ छायाचित्र लिए। अंत मे सभी ने यह विशेष अवसर उपलब्ध कराने के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्राध्यापगण डॉ रश्मि जैन, ऋचा जांगड़े, डॉ मनोज मिंज एवं डॉ विकास चाँदन , बालाजी ठाकुर अमित मंदानी ( विधायक प्रतिनिधि ) तरुण कुकरेजा आदि मंदानी आकाश चांदवानी उनके साथ थे।

Chhattisgarh