डोगरगढ़(राजनांदगांव) 13 फरवरी । माई नगरी डोंगरगढ़ में श्री हनुमान भक्त समिति व माहेश्वरी समाज के स्व पुरषोत्तम दास जी दरगड की स्मृति में जिला रक्तवीर संगठन संघ अध्यक्ष फनेन्द्र जैन के मार्गदर्शन में विशाल रक्तदान शिविर व निःशुल्क होम्योपैथी इलाज परामर्श शिविर एवं फाइलेरिया बीमारी से बचाव के लिए मुफ्त दवा वितरण शिविर सफलता पूर्वक संपन्न हुआ
हनुमान भक्त समिति से हनि गुप्ता ने बताया कि विगत 8 वर्षो से समिति शहर में लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन हनुमान भक्त समिति एवं जिला रक्तवीर संगठन संघ के तत्वाधान में आयोजित कर रही है साथ ही जरूरत मंद मरीजों को रक्त उपलब्ध कराना समिति प्रतिदिन करती है,समिति के रक्त प्रभारी योगेश कंडरा ने अपना 18 वा रक्तदान शिविर ने किया
रक्तदान के प्रति युवाओं वा महिलाओं ने दिखाया उत्साह
इस रक्तदान शिविर ने बड़ी संख्या में पति पत्नी ने एक साथ रक्तदान कियाlजिसमे एक्टिव डोनर आनंद पूजा कोठारी,नवीन मनीषा गुप्ता, श्रेयस नेहा ,राहुल बदली दरगद गोपाल नेहा दम्मानी,आकाश पूजा अग्रवाल,, वा स्वेता समुंद्रे खुसी बोस,विवेक गुप्ता,दीपक शर्मा,मोहित कोठारी,अक्षय चौरडिया,अमन अग्रवाल,जुम्मन खान साथ ही बड़े भैया गोपाल खेमका व दरगड परिवार के सदस्य डोंगरगढ़ के सभी समाज के रक्तदाताओं ने महावीर मंदिर प्रांगण में रक्तदान कर रक्त समर्पण किया
फाइलेरिया बीमारी से बचाव के लिए मुफ्त में दवा का वितरण
होम्योपैथी इलाज हेतु डॉ ममता माहेश्वरी ने अपनी सेवा प्रदान की साथ ही प्रयास फाउंडेशन के सहयोग से समुदायिक स्वास्थ केंद्र से उपलब्ध फाइलेरिया हाथी पाव जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए मुफ्त में दवा खिलाई गई,जिसने अनुराधा शर्मा,कामना व्यास,शियारानी दाई ने सेवाए प्रदान की
माहेश्वरी समाज से जशोदा दरगद,अशोक दरगाद बंशी दरगढ़,सुनील तापड़िया,अनिल गट्टा नी,नम्रता दम्मानी,मनीष दरगढ,रूप मूंदड़ा,उर्मिला दम्मनी,विकाश मूंदड़ा,प्रथमेश माहेश्वरी,हर्ष दरगद एवं नगर के वरिष्ठगण उपस्थित रहे
थाना प्रभारी टीई भगत बरेठ ने किया रक्तदान एवं आयोजन की सराहना की रक्त मित्र फनेंद्र जैन एवं आयोजन समिति को साधुवाद दिया