कोरबा(अमर छत्तीसगढ) कमला नेहरू महाविद्यालय के गणित विभाग के तत्वावधान में बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा प्रशांत बोपापुरकर के दिशा-निर्देश पर विभाग के सहायक प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने एक कार्यक्रम आयोजित किया। केक काटकर अकादमिक स्टाफ ने अपने छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया।
सर्वप्रथम चाचा नेहरू की तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके बताए कार्यों को स्मरण किया गया और प्राचार्य डा बोपापुरकर ने बच्चों को उन पर चलते हुए सफलता की ओर अग्रसर रहने प्रेरित किया , प्राचार्य ने बताया कि हिन्दुस्तान की कहानी’ लिखते हुए पंडित नेहरू जिस अस्मिता की पहचान की, उसमें उन्होंने दो चीजें खोजीं – ये दो चीजें थीं, ‘कॉण्टीन्यूटी’ और ‘स्टैबिलिटी’, अर्थात् निरन्तरता और स्थिरता।
गणित विभाग के सहायक प्राध्यापक सुरेंद्र कुमार कुर्रे, सूर्यकांत पटेल व श्रद्धा दुबे ने भी विद्यार्थियों को बाल दिवस पर शुभकानाएं देते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत मे गणित विभाग के प्राध्यापकों ने महाविद्यालय परिवार एवं कर्मचारियों का आभार प्रकट किया ।।