दुर्ग नगर की बेटी जैन साध्वी श्री शुभंकरा श्री जी का 50 संयम स्वर्ण महोत्सव का आयोजन

दुर्ग नगर की बेटी जैन साध्वी श्री शुभंकरा श्री जी का 50 संयम स्वर्ण महोत्सव का आयोजन

छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से इस महोत्सव में जैन समाज के लोग शामिल होंगे

(रिपोर्ट : नवीन संचेती)

दुर्ग(अमर छत्तीसगढ) 1 मार्च/ जैन साध्वी श्री शुभंकर श्री जी का 50 संयम स्वर्ण महोत्सव राजेंद्र कुमार मारुति परिवार के आदित्य में मूर्ति पूजन संघ के द्वारा आयोजित किया जा रहा है इस आयोजन में संत श्री कपयज्ञ सागर जी ,श्री ऋषभ सागर जी, साध्वी सुभद्रा श्री जी साध्वी कनक प्रभा श्री जी साध्वी प्रिया स्मिता श्रीजी साध्वी डॉक्टर प्रियलता श्री जी के पावन सानिध्य में ऋषभदेव परिसर में स्वर्ण संयम अनुमोदन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है संयम स्वर्ण महोत्सव 3 मार्च को प्रातः 6:00 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें भगवान श्री आदिनाथ जी का सदर जैन मंदिर में 1008 अभिषेक किया जाएगा प्रातः 8:30 बजे सदर जैन मंदिर से शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो शहर भ्रमण करते हुए ऋषभदेव परिसर पहुंचेगी जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों के जैन समाज के लोग हिस्सा ले रहे हैं प्रातः 9:30 बजे से संयम स्वर्ण उत्सव अनुमोदन कार्यक्रम का आयोजन ऋषभदेव परिसर में आयोजित होगा इसी के साथ साध्वी शुभंकरा श्री जी के जीवन दर्शन से तैयार की गई नाट्य मंचन संतोष से शुभंकरा का मंचन होगा जिसमें साध्वी श्री शुभंकरा श्री जी के जीवन दर्शन को प्रस्तुत किया जाएगा ।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के गौतम प्रसादी का आयोजन भी ऋषभदेव परिसर में ही आयोजित होगा दोपहर 2:30 बजे संयम सांझी कार्यक्रम का आयोजन है जिसमें दुर्ग जैन समाज के सभी वर्ग के लोग इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे शोभा यात्रा के प्रभारी श्री आदिनाथ जैन स्वाध्याय मंडल नाट्य मंचन संयम मांझी के आयोजक श्री मनोहर महिला मंडल तथा आवास की व्यवस्था श्री आदेश्वर जैन मंडल दुर्ग के देखरेख में आयोजित होगी गौतम प्रसादी की व्यवस्था विनोद गोलक्षा एवं सहयोगी साथियों के सहयोग से आयोजित की जाएगी।
संयम स्वर्ण महोत्सव कार्यक्रम के आयोजन राजेंद्र मारोटी ने जैन समाज के सभी वर्ग के लोगों से आयोजित सभी कार्यक्रम में उपस्थित का आग्रह किया है।

Chhattisgarh