ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध अतिक्रमण पर निगम व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध अतिक्रमण पर निगम व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) 13 मार्च।

विवरणः- खपरगंज के लोगो के द्वारा थाना उपस्थित आकर मौखिक शिकायत दर्ज कराया कि खपरगंज इमामबाडा मस्जिद के पास कुछ लोग अतिक्रमण कर रास्ते में कबाड समान फैलाकर रखे हुए है जिससें आने जाने वालो को असुविधा हो रहा है तथा रास्ते में कबाड समान फैला कर अतिक्रमण करने के कारण आने जाने लोगो को असुविधा हो रही है। खपरगंज के लोगो द्वारा किए गए मौखिक शिकायत के संबंधं वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया।

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा तत्काल नगर पालिका निगम बिलासपुर से सामांजस्य स्थापित करते हुए रास्ते में कबाड समान फैलाकर रखने वालो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, उमेश कश्यप तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी द्वारा नगर पालिका निगम बिलासपुर को बोहरा समाज के लोगो की समस्यो से अवगत कराते हुए नगर पालिका निगम के अतिक्रमण दस्ता के सहयोग इमामबाडा मस्जिद खपरगंज के रास्ते से कबाड का समान फैला कर अतिक्रमण करने वालो को समझाईश देकर आवागमन को दुरूस्त कराया गया तथा लोगो को अतिक्रमण नही करने की समझाईश दी गई।

Chhattisgarh