सिंधी समाज करेगा चेट्री चंद्र में मेगा इवेंट ” सिंध जो मेलो ” का आयोजन

सिंधी समाज करेगा चेट्री चंद्र में मेगा इवेंट ” सिंध जो मेलो ” का आयोजन


सिंधी समाज के 5000 लोग होंगे शामिल

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) 18 मार्च।

दिनाँक 16/03/2024 शनिवार को स्थानीय होटल रेड डायमंड में भारतीय सिन्धु सभा बिलासपुर शाखा की आम बैठक हुई। जैसा कि संस्था के महामंत्री राम सुखीजा द्वारा बताया गया कि सर्वप्रथम सिंधी समाज के इष्टदेव झूलेलाल साईं के जयघोष के साथ संस्था के अध्यक्ष शंकर मनचन्दा द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए बैठक की शुरुवात की गई व आगामी अप्रेल माह में चेट्री चंद्र पर्व के पूर्व पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत,भारतीय सिन्धु सभा,सेंट्रल युवा टीम , भारतीय सिन्धु सभा की (महिला शाखा ) , सेंट्रल सिंधी महिला विंग के संयुक्त रूप से कुंदन पैलेस , श्रीकांत वर्मा मार्ग में आयोजित सिंधी समाज के मेगा इवेंट ” सिंध का मेला “ के आयोजन की तैयारियों के सम्बंध उपस्थित सभी सदस्यो की जानकारी दी गई ।

बताया गया कि इस मेले के कार्यक्रम में सिंधी समाज के 5000 लोग उपस्थित रहेंगे । इसमें म्यूजिक इवेंट , फूड जोन, गेम जोन, संस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा अन्य कार्यक्रम भी होंगे।
व कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में लक्की ड्रा का कूपन भी निकाला जाएगा। उपस्थित सभी सदस्यों को सिंध के मेले में होने वाले कार्यो को दिया गया ।

बैठक में आभार प्रदर्शन महामंत्री राम सुखीजा द्वारा किया गया , बैठक में पूज्य सिंधी सेण्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष धनराज आहूजा,रमेश लालवानी,नारायण उभरानी,अमर चावला, दयानंद तीर्थनी,धीरज रोहरा,अमर पमनानी,अभिषेक विधानी,कैलाश आइलानी,डॉ सतीश छुगानी,, राम लालचंदानी,मनोहर थावरानी,हरगुन कारड़ा,दिलीप मनवानी,CA कमल बजाज,महेश पमनानी,विनोद जीवनानी,,हरीश कोडवानी,भरत आडवाणी,सोनू गांधी,राम चावला,सुरेश जीवनानी,नंदलाल लाहोरानी,शंकर नागदेव,जगदीश नागदेव,विनोद रायकेश,नंदलाल पोपटानी,विकास कुकरेजा, इत्यादि सदस्य शामिल थे।

Chhattisgarh