भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव ….. वीर संदेश यात्रा, वीर प्रसादम एवं शरबत वितरण, रंगोली/पेंटिंग प्रतियोगिता, फायर लेस कुकिंग, कविता, जैन कालचक्र शो, मेंटल हेल्थ कार्यक्रम होंगे

भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव ….. वीर संदेश यात्रा, वीर प्रसादम एवं शरबत वितरण, रंगोली/पेंटिंग प्रतियोगिता, फायर लेस कुकिंग, कविता, जैन कालचक्र शो, मेंटल हेल्थ कार्यक्रम होंगे

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 17 अप्रैल। अहिन्सा के अवतार भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के अंतर्गत चार दिवसीय कार्यक्रम सकल जैन श्रीसंघ के तत्वाधान में 18 से 21 अप्रैल के मध्य बड़े ही धूम-धाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा , इन चार दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिवस 18 अप्रैल को कार्यक्रम की शुरुआत “वीर संदेश यात्रा” श्री वर्धमान श्री संघ के साथ प्रातः 6 बजे से होगी , उसके बाद दोपहर 12 से 3 के बीच “वीर प्रसादम एवं शरबत वितरण” का कार्यक्रम श्री जिनशासन सेवा समिति एवं श्री तेरापंथ युवा परिषद के सानिध्य में संपन्न होगा । तत्पश्चात प्रभु वीर से सम्बन्धित रंगोली/पेंटिंग प्रतियोगिता एवं फायर लेस कुकिंग कॉम्पीटिशन दोपहर 2 से 5 के मध्य रखी गया है। साथ ही “वीर को जाना-वीर को समझा” शीर्षक के अंतर्गत डुएट कविता कॉम्पीटिशन भी विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों के मध्य जैन बगीचा में रखी गई है ।

उसके बाद श्री सुधर्म युवा संघ के मार्गदर्शन में शाम 4 बजे अभिलाषा मूक बधिर शाला में फल वितरण का कार्यक्रम रखा गया है , अगली कड़ी में “जैन कालचक्र शो” के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखे गये हैँ एवं अंतिम कार्यक्रम के तहत “मेंटल हेल्थ” डॉ. श्रीमती मलय जैन के तत्वाधान में शाम 7 बजे श्री पार्श्वनाथ जैन बगीचा में रखा गया है ।

सकल जैन श्रीसंघ भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति आप सभी धर्म प्रेमी बन्धुओं से विनयावत आग्रह करती है कि सभी कार्यकर्मों में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम की गरिमा एवं जिनशासन की शोभा में अभिवृद्धि करें एवं सौहाद्रपूर्ण माहौल में इन चार दिवसीय वीर जन्म कल्याणक महोत्सव को सफल बनावें , यह जानकारी भगवान महावीर जन्म कल्याणक समिति के संयोजक श्री त्रिलोक बोहरा जी ने दी है।

Chhattisgarh