बालोद ( अमर छत्तीसगढ़) 11 मई। आगामी 14 मई को जैन भगवती दीक्षार्थी बाई-बहनों मुमुक्ष शैली बाफना, सौरभ संचेती, प्रणिता बाफना का अभिनंदन समारोह सुबह बालोद जिले के अर्जुन्दा स्थित जैन स्थानक भवन में आयोजित किया जा रहा है। मुमुक्ष आत्माओं का दीक्षा समारोह 9 जून रविवार को चितौडग़ढ़ जिले के बैंगू (राजस्थान) में आयोजित है। 14 मई को अर्जुन्दा में आयोजित अभिनंदन महोत्सव कार्यक्रम के अतिथि अनिल पारख के मुख्य आतिथ्य में तथा गौतम बोथरा की अध्यक्षता में संपन्न होगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सर्व श्री नवीन देशलहरा दुर्ग, पृथ्वीराज पारख दुर्ग, रतनलाल सांखला धमतरी, लाभचंद बाफना अहिवारा, गौतम पारख राजनांदगांव, गंभीर सांखला राजिम, महेश नाहटा नगरी, मदन पारख राजनांदगांव, पुखराज पारख रायपुर, उदय पारख रायपुर, ओम सांखला दुर्ग, ललित चौरडिय़ा राजनांदगांव, सुभाष छाजेड़ दुर्ग, राजेन्द्र सुराना रायपुर, अभय बाफना रायपुर, ललित चोपड़ा रायपुर, मोहन बाफना रायपुर, दिलीप देशलहरा दुर्ग, राजू सांखला खरियार रोड़, महेश कोटरिया धमतरी एवं केशरीचंद चौरडिय़ा चौकी होंगे।
सुश्रावक महेश नाहटा के अनुसार 14 मई को महोत्सव के मंगल चरण के साथ सुबह 9 बजे दीक्षार्थी बरघोड़ा, 12 बजे साधार्मिक वात्सल्य एवं दीक्षार्थी अभिनंदन समारोह दोपहर 2 बजे अर्जुन्दा में संपन्न होगा। कार्यक्रम के आयोजक वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ अर्जुन्दा के पदाधिकारी व समस्त अर्जुन्दा वासी अभिनंदन महोत्सव की तैयारी में लगे हुए है। श्री नाहटा के अनुसार 9 जून को राजस्थान के चितौडग़ढ़ जिले के बैंगू में जैनाचार्य रामलाल जी म.सा. एवं उपाध्याय प्रवर राजेश मुनि जी म.सा. के सानिध्य संपन्न होगा। अर्जुन्दा में अभिनंदन समारोह जैन स्थानक भवन में संपन्न होगा।