बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) 4 जून।
आरोपियों के कब्जे से लूटे गये मशरूका मोबाईल, सोने का लॉकेट, नगदी किया गया जप्त ।
प्रकरण में 02 आरोपी सहित 2 नाबालिक गिरफ्तार, एक अन्य नाबालिक है फरार।
लूट करनेवाले हो जाए सावधान, होगी गंभीर धाराओं में कार्यवाही
नाम आरोपी
- मॉर्टिन उर्फ सुरज सिंह ठाकुर पिता श्याम सिंह ठाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी अटल आवास अशोक नगर।
- अप्सा खान पिता सज्जाद हुसैन उम्र 18 वर्ष निवासी दयालबंद नारियलकोठी अटल आवास थाना कोतवाली।
- विधि से सघर्षरत् 2 नाबालिक।
विवरण
प्रार्थी मनोज कुमार साहू पिता राज कुमार साहू निवासी बिरकोना रोड सरकण्डा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 02.06.2024 को वह अपने रिश्तेदार के घर नारियल कोठी दयालबंद गया था। दिनांक 03.06.2024 के प्रातः करीब 03.45 बजे अपने घर बिरकोना जाने के लिए निकला था। करीब 04.15 बजे वह बिरकोना रोड पानी टंकी अशोक नगर पहुंचा था। तभी रोड में अशोक नगर में रहने वाला मार्टिन ठाकुर, अपने अन्य साथियों के साथ प्रार्थी को रोका और सामने जेब में रखे मोबाईल, पेन्ट के जेब में रखे पर्स जिसमें 3835 रू नगद रखा था एवं गले में पहने सोने का छोटा लॉकेट को लूट लिये। प्रार्थी के उक्त रिर्पोट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिस पर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर उमेश कश्यप एवं सी.एस.पी (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी।
आरोपीगण गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गये थे व अपने ठिकाने बदल रहे थे, जिनकी सतत पतासाजी दौरान मुखबीर द्वारा सूचना मिलने पर नारियल कोठी दयालबंद में घेराबंदी कर आरोपी मार्टिन उर्फ सूरज सिंह ठाकुर, अप्सा खान एवं उनके 02 अन्य सहयोगी साथी विधि से संघर्षरत नाबालिक को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।