राज्यस्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता की तैयारियां अंतिम चरण में, कल से खेले जायेगें मैच

राज्यस्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता की तैयारियां अंतिम चरण में, कल से खेले जायेगें मैच

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 20 जून। छत्तीसगढ़ हॉकी व जिला हाॅकी संघ राजनांदगांव के संयुक्त तत्वधान में 21 जून से आयोजित होने वाली सब जूनियर वर्ग की राज्यस्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर आयोजन समिति दिन रात एक किए हुए है। वहीं टीमो का आना भी प्रारंभ हो गया है।

  जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष फ़िरोज़ अंसारी ने बताया कि संस्कारधानी एवं देश में हाॅकी के नर्सरी के नाम से पहचान बना चुके छत्तीसगढ़ की खेल राजधानी राजनांदगांव के अंतर्राष्ट्रीय हाॅकी एस्ट्रोटर्फ मैदान में 5वीं सब जूनियर  बालक/बालिकाओं की हाॅकी प्रतियोगिता 21 जून 2024 से 24 जून 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता से ही आगामी जुलाई माह में आयोजित दूसरी हॉकी इंडिया जूनियर बालक-बालिका वेस्ट हॉकी प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

एक विज्ञप्ति में आयोजन समिति के सचिव विरेन्द्र सिंह भाटिया ने बताया की इस प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में हाॅकी कोरबा, जांजगीर चांपा, बिलासपुर,बस्तर संघ, बेमेतरा, दुर्ग, बालोद, धमतरी, सांई राजनांदगांव, स्पोटर्स हाॅकी अकादमी रायपुर, हाॅकी कबीरधाम व मेजबान हाॅकी राजनांदगांव तथा बालक वर्ग में कबीरधाम, कोरबा, दुर्ग, बालोद, महासमुद, जांजगीर चांपा, स्पोटर्स हाॅकी अकादमी रायपुर, रायगढ, धमतरी, बिलासपुर, बेमेतरा, बस्तर हाॅकी संघ, के साथ मेजबान हाॅकी राजनांदगांव के प्रतिभागी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेगें इस आयोजन की तैयारियों को लेकर विभिन्न समितियों का गठन कर सदस्यों के बीच कार्य विभाजन करते हुए सभी से नगर की गौरवमयी परंपरा का ध्यान रखते हुए सहायोग की आपेक्षा की गई है ।

प्रतियोगिता के तहत भाग लेने वाली टीमो का नगर में आना प्रारंभ हो गया है इन टीमो के शहर में पहुचने पर फूल मालाओं व पुष्पगुच्छ भेंट कर आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा स्वागत किया जा रहा है। 5वीं राज्यस्तरीय हाॅकी प्रतियोगिता का उद्धघाटन समारोह कल दिनांक 21 जून को शाम 4 बजे सचिन बघेल, अध्यक्ष जिला सहकारी मर्यादित बैंक के मुख्यातिथ्य में रमेश पटेल, पूर्व अध्यक्ष राजगामी संपदा न्यास व अध्यक्ष जिला भाजपा के अध्यक्षता में श्रीमती सबा अंजुम (पदमश्री एवं अर्जुन अवॉर्डी)पूर्व कप्तान भारतीय हॉकी हॉकी टीम तथा कु. अनिशा साहू अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी के विशिष्ट आथित्य में सम्पन्न होगा।

इस अवसर पर अध्यक्ष फ़िरोज़ अंसारी, सचिव शिवनारायण धकेता ,संयोजक नीलम जैन, भूषण साव,कोषाध्यक्ष ज्ञानचंद जैन,आयोजन सचिव प्रिंस भाटिया, अनुराज श्रीवास्तव, सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने खेल प्रेमी दर्शको से उपस्थिति की अपील की है,

कल खेले जाने वाले मैच बालिका वर्ग में

हॉकी कोरबा विरुद्ध हॉकी जांजगीर चम्पा

हॉकी बालोद विरुद्ध हॉकी धमतरी

बस्तर हॉकी संघ विरुद्ध हॉकी बेमेतरा

साई राजनांदगांव विरुद्ध हॉकी कबीरधाम के मध्य सुबह 6 बजे से आरंभ हो जाएगा।

वंही बालक वर्ग में

हॉकी कबीरधाम विरुद्ध हॉकी कोरबा

हॉकी जांजगीर चम्पा विरुद्ध स्पोर्ट्स हॉकी अकादमी रायपुर

हॉकी रायगढ़ विरुद्ध हॉकी धमतरी

हॉकी बालोद विरुद्ध हॉकी महासमुंद

हॉकी बेमेतरा विरुद्ध हॉकी बस्तर हॉकी संघ के मध्य खेला जायेग।

Chhattisgarh