राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ) 20 जून।
एनआईईपीआईडी सिकंदराबाद सामाजिक न्याय एवं अधिकरिता मंत्रालय दिव्याँगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार के अन्तर्गत संचालित सी॰ आर॰सी॰ राजनांदगाँव छत्तीसगढ़ में दिनांक 20 जून 2024 को सुबह 09 बजे से 10 बजे तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि संजय अग्रवाल क्लेक्टर जिला राजनन्दगाँव, डॉ नेतराम नवरतन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी जिला राजनन्दगाँव, श्रीमति स्मिता महोबिया निदेशक, सी आर सी स्टाफ , विद्यार्थी , दिव्याँगजन लाभार्थी, अन्य स्कूल एनजीओ के सदस्य शामिल हुए ।
मुख्य अतिथि क्लेक्टर के द्वारा सभी योग दिवस में उपस्थित प्रतिभागियों को योग से लाभ के बारे में अपने उद्बोधन में संदेश दिया । योग के नियमित अभ्यास से कई स्वास्थ्य लाभ हो सकते हैं, जिसमें हृदय संबंधी स्वास्थ्य में वृद्धि, मांसपेशियों की ताकत में सुधार और रक्तचाप का सामान्य होना शामिल है। योग तनाव के लिए एक प्रसिद्ध मारक है और बेहतर नींद पैटर्न को बढ़ावा देता है। सभी लोगों को प्रतिदिन योग करने की सलाह दिया गया । योग प्रशिक्षक के द्वारा सभी को योग अभ्यास कराया गया इसके पश्चात क्लेक्टर के द्वारा सभी 10 दिव्याँगजन को वॉकिंग स्टिक , श्रवण यंत्र , व्हील चेयर , गले एवं कमर का पट्टा इत्यादि निशुल्क सहायक उपकरण वितरण किया गया ।
सीआरसी द्वारा सभी दिव्याँगजन हेतु प्रदान की जाने वाली सुनाई जांच ,स्पीच थेरेपी,फिजियो थेरेपी , व्यावसायिक चिकित्सा ,मनो विज्ञान ,विशेष शिक्षा ,प्रास्थेटिक ऑर्थोटिक्स, व्यावसायिक प्रशिक्षण , डिप्लोमा ईन स्पेशल एजुकेशन आई . डी . डी . एवं निशुल्क सहायक उपकरण की सुविधाओं का एवं सी आर सी का नवनिर्मित भवन ठाकुरटोला का भी निरीक्षण कर आने जाने हेतु रास्ता , दिव्याँगजन बस स्टॉप बस की सुविधा एवं गार्डन में जिम सेट के लिए भी सहमति देते हुए सभी स्टाफ का पुनर्वास के क्षेत्र में सफल कार्य के लिए सराहना किया गया एवं छत्तीसगढ़ के सभी जिला ,विकासखण्ड के आखिरी बसाहट तक के सभी दिव्याँगजन को सी आर सी राजनंदगाव की सुविधाओं का लाभ लेने के लिए अपील किए |