खरीदी के साथ-साथ मिलिंग के लिए हो रहा है धान का उठाव
रायपुर(अमर छत्तीसगढ) , 04 दिसम्बर 2021/ राज्य में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के लिए एक दिसम्बर से शुरू हुई धान खरीदी के तहत अब तक 04 लाख 43 हजार 441 मीटरिक टन धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा चुकी है। इन तीन दिनों में 1,38,651 किसानों ने उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर अपना धान बेचा है।
उपार्जन केन्द्रों में टोकन के आधार पर किसान धान बेचने के लिए पहुंच रहे है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार खरीदी केन्द्रों में किसानों की सहूलियत और धान खरीदी की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी लगातार धान खरीदी केन्द्रों का दौरा कर धान उपार्जन की व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर इस वर्ष धान खरीदी के समान्तर धान का उठाव भी समितियों से मिलर्स करने लगे हैं, ताकि धान की खरीदी के साथ-साथ राज्य में कस्टम मिलिंग का काम भी सुचारू रूप से हो सके। इसके लिए प्रदेश में 1959 राइस मिलर्स का पंजीयन किया गया है। धान के उठाव के लिए मिलर्स को अब तक 17 हजार 871 मीटरिक टन का डी.ओ. भी जारी किया जा चुका है, जिसके एवज में मिलर्स धान का उठाव भी करने लगे हैं।