रायपुर (अमर छत्तीसगढ) 5 जुलाई। बनेगा सामायिक स्वाध्याय का रायपुर में नया अध्याय सौभाग्यशाली सानिध्य आडा आसन त्यागी, सूर्य अतापना धारी श्री शीतलराज जी म.सा. का भव्यातिभव्य चातुर्मास प्रवेश रविवार 7 जुलाई 2024 प्रातः 9.00 बजे मानस भवन, पुजारी पार्क, पचपेढ़ी नाका, रायपुर में होंगे।
आप को बताते हुए हर्ष हो रहा है कि परम पुज्य गुरुदेव श्री शीतल राज जी म. सा. का चातुर्मास रायपुर श्री संघ को प्राप्त हुआ है । परम पुज्य गुरुदेव का चतुरमासिक मंगल प्रवेश रविवार 7th जुलाई सुबह 9 बजे शांति रेजीडेन्सी आम्रपाली सोसाइटी से पुजारी पार्क रहेगा। गुरुदेव के मंगल प्रवेश में रायपुर शाहिद छत्तीसगढ़ से समाज के लोग उपस्थित रहेंगे




