शासकीय संप्रेषण गृह राजनांदगांव से फरार 3 अपचारी बालिका को 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा मे लिया गया

शासकीय संप्रेषण गृह राजनांदगांव से फरार 3 अपचारी बालिका को 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा मे लिया गया

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ) 6 जुलाई।

थाना बसंतपुर राजनांदगांव पुलिस, सायबर टीम व नागपुर महाराष्ट्र पुलिस की त्वशासकीय संप्रेषण गृह (बालिका)राजनांदगांव से फरार 03 अपचारी बालिका को 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा मे लिया गयारित कार्यवाही

कल दिनांक 05.07.2024 को बालिका संप्रेक्षण गृह राजनांदगांव से शाम करीबन 08 बजे 03 अपचारी बालिका फरार हो गई थी, जिस पर पुलिस कप्तान पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एंव अति पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ,नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदशन पर फरार अपचारी बालिकाओ का पता तलाश हेतू निर्देशन पर थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन द्वारा टीम गठित कर सायबर टीम की सहायता से फरार 03 अपचारी बालिकाओ का नागपुर महाराष्ट्र लकडगंज थाना क्षेत्र से अभिरक्षा मे लिया गया ।
उक्त् कार्यवाही मे निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन, प्रवीण मेश्राम, मोहसीन खान, पेमिन कतलाम की भूमिका सराहनीय रही।

Chhattisgarh