10000 पेड़ लगाने का संकल्प लेकर यश सोनी निकला साइकिल….. एक दर्जन से भी अधिक जिलों का किया भ्रमण, आगे निरंतर जारी

10000 पेड़ लगाने का संकल्प लेकर यश सोनी निकला साइकिल….. एक दर्जन से भी अधिक जिलों का किया भ्रमण, आगे निरंतर जारी

बेमेतरा (अमर छत्तीसगढ) 27 जुलाई। श्री सोनी ने जीता किसान पुलिस प्रशासन एवं पढ़ने वाले बच्चों का दिल लोगों ने कहा आप छत्तीसगढ़ की पहचान हो और आपके जुनून और जब्बे को सलाम है ।

आप सभी को बता दें की जमात पारा निवासी साइकिलिस्ट यश सोनी जो कि पिछले कुछ महीने से साइकिल से 10000 पेड़ लगाने का संकल्प लेकर यात्रा कर रहे हैं । उन्होंने पूरे 52 दिनों में 7000 पेड़ लगाकर एक मिसाल कायम की है । मिली जानकारी के अनुसार सोनी पेड़ जनपद, स्कूल, ग्राम पंचायत, प्रत्येक पुलिस थाना, पेट्रोल पंप जैसी जगह में लगा रहे हैं ।

श्री सोनी को किसान, नागरिक एवं बच्चों का भरपूर प्यार मिल रहा है। श्री सोनी की तबीयत खराब चल रही है । उसके बावजूद वे बरसाती पहनकर भारी बारिश में भी वृक्षारोपण का कार्य प्रत्यक्ष रूप से कर रहे हैं। इस यात्रा में प्रतिदिन वे 40-60 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं और 100 से ज्यादा वृक्ष लगाकर लोगों को जिम्मेदारी भी दे रहे हैं ताकि आने वाले समय में वह वृक्ष बड़े हो और उनका लाभ लोगों को मिले।

श्री सोनी ने सफलतापूर्वक यह जिले में यात्रा कर वृक्षारोपण किया है। मानपुर, मोहला, चौकी, डोंगरगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, छुईखदान, गंडई, लोहारा, कवर्धा, भोरमदेव, बोरला, लोरमी, मुंगेली, तखतपुर, बिलासपुर, नवागढ़, बेमेतरा और अब दुर्ग – भिलाई की ओर बढ़ चले हैं ।

Chhattisgarh