सिलीगुड़ी(अमर छत्तीसगढ) 30 जुलाई। .सुबह के प्रवचन में मुनिश्री डॉ ज्ञानेंद्र कुमारजी ने आज सामयिक की विधि कब करना चाहिए कहा पर कर सकते है सामयिक करने के लाभ आदि विषयों पर सम्पूर्ण जानकारी श्रावको को प्रदान की ।
उससे पूर्व मुनि श्री पदमकुमारजी ने एक गीतिका का संगान किया और अपनी कहानी के माध्यम से बताया कि गुरु के प्रति आपके भाव कितने दृढ़ होने चाहिए, उनके प्रति समपर्ण के भाव पृष्ठ होने चाहिए। जैसे गुरु निर्देश देवे उनकी अनुपालना करनी चाहिए। मुनिश्री के मंगल पाठ के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुवा। समाचार प्रदाता:-मदन संचेती